विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, इस दिग्गज आदिवासी नेता ने दिया इस्तीफा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। चुनावी साल में पार्टी के वरिष्ठ व कद्दावर आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि नंद कुमार साय प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। वे अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं में शामिल रहे हैं।
Read More :-
10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्टः CG बोर्ड इस दिन जारी करेगा बोर्ड परीक्षा का परिणाम, यहां देखे LIVE अपडेटhttps://t.co/bC7UQaoQDA
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 30, 2023
नंद कुमार साय तीन बार के सांसद, दो बार राज्यसभा सांसद व तीन बार के विधायक रहे। वे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के पद पर भी आसीन रहे। वहीं अविभावित मध्य प्रदेश में वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में भाजपा के बेहद तजुर्बेकार व सीनियर आदिवासी नेता के इस्तीफे से सियासी गलियारे में हलचल गच गई है।
नंद कुमार साय ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता सहित तमाम पदों से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भेजा है।
Read More :-
यहां खेत में मिला 14 फिट लंबा किंग कोबरा, ग्रामीणों की हलक में आ गई जान… वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे !https://t.co/oh9vJsqvvd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 30, 2023
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को भेजे पत्र में साय ने लिखा है कि उन्हें पार्टी ने जिन महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी, उसे उन्होंने पूरे समर्पण और कर्तव्यपरायणता के साथ निभाया है।
साय ने यह भी लिखा है कि, “पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उनके विरुद्ध उनकी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतद्विंद्वियों द्वारा षड्यंत्र, मिथ्या आरोप और अन्य गतिवधियों द्वारा लगातार उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। इससे वे अत्यंत आहत महसूस कर रहे हैं।”
साय ने लिखा- “बहुत गहराई से विचार करने के बाद वे भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।”
Read More :-
बाथरूम में Amrapali को नहाते देख Nirahua हुए बेकाबू, पीछे से बाहों में लेकर किया रोमांस, Video देख छूट जाएगा पसीनाhttps://t.co/IhPrPdryVF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 30, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।