Adani News: अडानी का ये सस्ता शेयर जा सकता है ₹300 के पार, एक्सपर्ट बोले- जल्द करें निवेश
Adani group stock: शेयर बाजार में पैसे निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आ गई है बहुत बड़ी खुशखबरी। क्योंकि आज हम बात करने वाले हैं अडानी पावर लिमिटेड कंपनी के (Adani power share) शेयर के बारे में।
अडानी ग्रुप का शेयर हो और उसकी चारों तरफ चर्चा ना हो, ऐसा होना मुमकिन नहीं है। आज हम अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं।
बता दें कि इस कंपनी के शेयर का मार्केट कैप 1.09 लाख करोड़ रूपए है। वहीं इस कंपनी के शेयर 52 वीक हाई बात की जाए तो 52 वीक हाई में ₹284 के उच्चतम स्कोर को टच किया है।
Read More:
इस कंपनी का शेयर खरीदने मची होड़, मुकेश अंबानी खरीद रहे कंपनी, जमकर पैसे लगा रहे निवेशकhttps://t.co/kNcn7ROSEj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 13, 2023
अडानी पावर लिमिटेड कंपनी के 52 वीक लो की बात की जाए तो 52 वीक लो मैं इस कंपनी के शेयर ₹276 की न्यूनतम स्कोर को टच किया है।
शेयर के परफार्मेंस पर एक नजर
यदि अडानी पावर लिमिटेड कंपनी के शेयर के पिछले 5 सालों के परफार्मेंस की बात की जाए तो इस दौरान इस कंपनी ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिस्पांस दिया है।
पिछले 5 सालों में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 801% का रिटर्न दे दिया है। जिसमें शेयर की कीमत 250 रुपए बढ़ी है।
आइए जानते हैं बीते कुछ समय का परफॉर्मेंस
अडानी पावर लिमिटेड के शेयर साल-दर-साल (YTD) आधार पर 5.30 प्रतिशत फिसल गए हैं। यह शेयर पिछले साल 2 जनवरी को अपने एक साल के उच्चतम स्तर 298 रुपये पर था और इसके बाद शेयर मे 5% नीचे आ चुका है।
सोमवार को यह 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 282 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।अडानी पावर 52 सप्ताह के निचले स्तर 276 रुपये से 8 रुपए की रिकवरी कर चुका है, जो 14 अगस्त 2023 को देखा गया स्तर था। तकनीकी सेटअप पर, काउंटर पर 282 रुपये के स्तर पर समर्थन देखा जा सकता है।
Read More:
Trending GK Quiz: ऐसा क्या काम है जो आदमी एक बार करता है और औरत बार-बार करती है ?https://t.co/65yRR0dTpP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 10, 2023
जानिए एक्सपर्ट का क्या है सुझाव
शेयर एनालिस्ट के मुताबिक, निकट अवधि में यह शेयर 320 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। उच्च लक्ष्य के लिए 284 रुपये के प्रतिरोध स्तर से ऊपर दैनिक बंद होना आवश्यक है।
शेयर इंडिया के उपाध्यक्ष और शोध प्रमुख रवि सिंह ने कहा, “अडानी पावर ने झारखंड के गोड्डा जिले में अपने थर्मल पावर प्लांट में सफलतापूर्वक वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है। आने वाले कारोबारी सत्रों में स्टॉक 320 रुपये के स्तर को छू सकता है।”
एक अन्य विश्लेषक ने सुझाव दिया कि जो पहले से ही स्टॉक में निवेश कर चुके हैं, उन्हें स्टॉप लॉस 250 रुपये पर रखना चाहिए।
जानिए कब हुई IPO की लॉन्चिंग, कितना दिया रिटर्न
- आईपीओ की लॉन्चिंग डेट :- इस का आईपीओ 21 अगस्त 2009 को लांच हुआ था।
- आईपीओ का लॉन्चिंग प्राइस :- आईपीओ ₹103 पर लांच हुआ था।
- ऑल टाइम रिटर्न :- ऑल टाइम में कंपनी ने अपने निवेशकों को 173 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।
- शेयर का आज का मूल्य:- शेयर आज ₹282 पर ट्रेड कर रहा है।
Read More:
Trending GK Quiz: आखिर वो कौन सी चीज है जिसे लड़कियां एक साल तक इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती है ?https://t.co/q32IH4DCGW
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 8, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।