CMO suspended: लोक सभा चुनाव के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक अधिकारी ने मतदानकर्मियों के नाश्ते और व्यवस्था के लिए आवंटित धन का गोलमाल कर दिया।
प्रशासनिक अफसर की इस करतूत की वजह से भीषण गर्मी और तीखी धूप में मतदानकर्मियों को न पानी-चाय मिली और न ही नाश्ता। यही नहीं, मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए भी पैसे नहीं खर्च किए गए।
अब कलेक्टर ने इस मामले में एक्शन लिया है और जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। चुनाव के दौरान गड़बड़ी की वजह से अफसर पर निलंबन की गाज गिरी है।
आपको बता दें कि लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान हुआ। इस दौरान जब देश के नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे, तब मतदानकर्मियों को तीखी धूप में न पानी-चाय मिली और न ही नाश्ता!
यह अविश्वसनीय घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सामने आई है, जहां नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) ने मतदानकर्मियों के लिए आवंटित धन का गोलमाल कर दिया।
इतना ही नहीं, मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए लगाए जाने वाले पंडाल और छांव की व्यवस्था का पैसा भी अधिकारी ने हजम कर लिया। इस मामले में अब कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी CMO को निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश जारी
दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पालिका किरन्दुल के प्रभारी सीएमओ पीआर कोर्राम को को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उन्हें किरंदुल नगरीय निकाय के अंतर्गत आने वाले 21 मतदान केन्द्रों में आवश्यक छायापानी, जलपान एवं अन्य व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया था।
कलेक्टर द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि सीएमओ कोर्राम ने प्रशासन द्वारा सौंपे गए उक्त कार्य का निर्वहन न कर गंभीर व्यतिक्रम किया गया है।
अधिकारी का उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता और घोर लापरवाही का द्योतक है, जो कि सिविल सेवा आचरण नियम के नियम 3 (क) एवं सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण नियम के नियम 9 (1) के तहत दंडनीय है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।