बीजापुर @ खबर बस्तर। अपना सब कुछ गांवों में छोड़कर यहां शांतिनगर में आ बसे परिवारों के बच्चों को कुछ ही महीनों में एक खास स्कूल मिलेगा। कलेक्टर केडी कुंजाम ने कृषि क्षेत्र में देश में नंबर वन पर आए इस जिले को केन्द्र से मिले तीन करोड़ रूपए की राशि का इस्तेमाल नक्सल पीड़ित बच्चों के लिए स्कूल बनाने के अलावा और भी क्षेत्रों को फोकस करने कर रहे हैं।
कृषि क्षेत्र में रेंकिंग में इस साल फरवरी में बीजापुर देश में अव्वल था। इस आकांक्षी जिले को इसके लिए इसी माह तीन करोड़ रूपए नीति आयोग से दिए गए। कलेक्टर केडी कुंजाम ने पत्रकारों को बताया कि इस राशि का इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि शांतिनगर में ज्यादातर परिवार नक्सल पीड़ित हैं और यहां से प्राथमिक शाला खोलने की मांग भी आई थी। इसके मद्देनजर यहां एक विशेष स्कूल खोला जा रहा है। यहां एक सर्वसुविधायुक्त भवन बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन का चिन्हांकन भी हो गया है।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
एक दो दिन में काम शुरू हो जाएगा। इसमें बच्चों के लिए सारी सुविधाएं होंगी। शिक्षकों का समायोजन कर यहां पदस्थापना कर दी जाएगी। दरअसल, स्कूल को माॅडल रूप दिया जाएगा।
आंगनबाड़ियों में उगेगी सब्जी
कलेक्टर केडी कुंजाम ने बताया कि मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए सब्जी देना जरूरी है लेकिन हर समय सब्जी उपलब्ध नहीं होती है। इसके लिए आंगनबाड़ी परिसर में ही बाड़ लगाकर सब्जी उत्पादन किया जाएगा। फिलहाल 100 आंगनबाड़ियों का चयन किया गया है। यहां पोषण वाटिका बनाई जाएगी। इससे बच्चों के लिए हमेशा ही ताजा सब्जी मिल सकेगी।
नए शौचालय भी बनाए जाएंगे
उन्होंने बताया कि तीन करोड़ की ही राशि में से चारों ब्लाॅक के 140 स्कूलों में नए शौचालय बनाए जाएंगे और पुराने शौचालयों की मरम्मत की जाएगी। 60 नए शौचालय बनाए जाएंगे और 80 शौचालयों की मरम्मत की जाएगी। बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय होंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।