ये 10 विधायक बनेंगे मंत्री, CM विष्णु देव साय ने मंत्रीमंडल को लेकर दिया ये बयान, इनको दी जाएगी जगह
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी ने अपनी सरकार का गठन कर लिया है और मुख्यमंत्री के तौर पर आदिवासी नेता विष्णु देव साय (Vishnudev Sai) को जगह मिली है।
हालांकि, अभी तक छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है, जिसे लेकर कयासों का दौर जारी है।
लोगों के मन में लगातार यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मंत्रिमंडल में किन विधायकों को जगह मिलने वाली है। अभी तक इसको लेकर भाजपा की ओर से किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
इसी बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि बहुत ही जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
हाल ही में दिल्ली में बीजेपी (BJP) के सभी बड़े नेताओं की मीटिंग हुई थी। मीटिंग खत्म होने के बाद जब साय से मंत्रिमंडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कैबिनेट में अनुभवी और युवा दोनों ही चेहरे देखने को मिलने वाले हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कहने का मतलब था कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने दोनों ही चेहरों को जगह दी जाएगी। हालांकि, उनके नामों का ऐलान होने में अभी वक्त लग सकता है।
‘मोदी की गारंटी’ होगी लागू
वहीं सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी लागू की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी के तौर पर किए गए वादे के अनुसार प्रदेश के किसानों से धान खरीदने का काम भी सरकार बहुत जल्द शुरू करने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) से मुलाकात की थी, जिसमें मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया था।
मंत्री की दौड़ में इन विधायकों के नाम
खबरों की मानें तो ओपी चौधरी, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, डोमन लाल कोर्स, गुरु खुशवंत साहेब, केदार कश्यप, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी और अजय चंद्राकर ये कुछ ऐसे नाम हैं जो विष्णु देव साय मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।