कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल, इन नेताओं को 100% मिलेगी टिकट, घोषणा से पहले यहां देखिए पूरी सूची
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी मेज हो गई है। भाजपा जहां पहले ही अपने 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है, वहीं कांग्रेस खेमे में अभी मंथन का दौर जारी है।
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी ने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर विचार कर लिया है। उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है।
बता दे कि कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज प्रदेश के दौरे पर हैं। वे आज राजनांदगांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं शुक्रवार की शाम कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी होगी।
जानकारी के मुताबिक, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन आज शाम 6 बजे पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में सीएम भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा व पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे।
सिंगल नाम पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि आज होने वाली इस बैठक में दावेदारों के सिंगल नाम व पैनल पर चर्चा होगी। अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम तय किए जाएंगे। अंत में सभी नामों पर CEC निर्णय लेगी।
इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के 90 में से करीब 30 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन गई है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस प्रत्याशियों में ये कुछ नाम ऐसे हैं, जिनकी दावेदारी 100% तय मानी जा रही है।
कांग्रेस की पहली सूची में मंत्रियों और विधायकों के नाम शामिल होने का दावा सूत्र कर रहे हैं। पार्टी द्वारा प्रत्येक सीट पर जीतने वाले चेहरे को तवज्जो देने की बात कही तजा रही है, ताकि प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस दोबारा काबिज हो सके।
इन प्रत्याशियों की टिकट लगभग पक्की
[wptb id=34159]
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।