Chhattisgarh Cabinet Minister: विष्णुदेव साय मंत्रीमंडल में इन 12 विधायकों को मिल सकती है जगह! तीसरा नाम चौंका देगा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री का चुनाव हो गया है। नए मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णुदेव साय (Vishnudev sai) को चुना गया है।
इसके बाद अब लगातार चर्चा की जा रही है कि आखिर सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रीमंडल में किन-किन विधायकों को जगह दी जाएगी।
ऐसे में खबर है कि विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल के अंदर अनुभवी नेताओं के साथ ही युवाओं को भी मौका दिया जाएगा।
इस फार्मूले पर लगेगी मुहर
बताया जा रहा है कि मंत्रीमंडल में दो ओबीसी, 3 से 4 सामान्य वर्ग से और दो अनुसूचित जाति वर्ग के विधायकों को मौका मिल सकता है।
बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर को सीएम विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ ले सकते हैं।
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मोदी शाह
सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शरीक होंगे।
इन क्षेत्रों को मिलेगी प्राथमिकता
भाजपा सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल के अंदर सरगुजा (Sargunja) और बस्तर (Bastar) संभाग के नेताओं को अवश्य शामिल किया जाएगा।
वहीं बात करें रायपुर संभाग की तो उसमें दो सीनियर और एक जूनियर विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल होने का अवसर मिल सकता है।
मंत्रीमंडल के संभावित नाम
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि विष्णुदेव साय के मंत्रीमंडल्प्र में 13 मंत्री होंगे, जिनमें रेणुका सिंह (Renuka Singh) और गोमती साय (Gomati saay) में से किसी एक को अवसर दिया जा सकता है।
आदिवासी नेताओं को मिलेगा मौका
मंत्रिमंडल के अंदर कुछ आदिवासी नेताओं को भी शामिल किया जाएगा, जिनके नाम विक्रम उसेंडी, रामविचार नेताम, केदार कश्यप और लता उसेंडी प्रमुख नाम हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आदिवासी नेताओं के अलावा ओबीसी वर्ग के नेताओं को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाएगा जिनके नाम सामने आए हैं उनमें ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर के नाम शामिल हैं।
सामान्य वर्ग के नेताओं में बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल और राजेश मूणत का नंबर लग सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।