- इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बरसात
- मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- आज फिर बारिश की संभावना
रायपुर @ खबर बस्तर। अप्रैल के महीने में गर्मी के साथ ही मौसम में रोजाना बदलाव देखा जा रहा है। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक गर्मी पड़ती है और शाम होते ही मौसम का मिजाज बदलने लगता है।
छत्तीसगढ़ में मौसम के रूख ये बदलाव पिछले करीब 3 हफ्तों से बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो लगभग रोज ही शाम को बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो रही है।
गुरूवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई। खासकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के चलते मौसम खुशगवार हो गया।
Read More :-
शिक्षक प्रमोशन : एक साथ 950 शिक्षकों का प्रमोशन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश… यहां देखिए पूरी लिस्टhttps://t.co/ZM6wyKhQcE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023
इधर, मौसम की आंख मिचौली के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के हालात बन सकते हैं।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में अगले तीन दिन तब बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 और 8 अप्रैल को रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगांव, कवर्धा, महासमुंद, दुर्ग, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में बारिश होने के आसार हैं।
Read More :-
सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरीः इन 1 करोड़ लोगों को मिलेगा डूबा पैसा, सेबी लौटाएगी 5000 करोड़ रूपए, जानिए कब वापस मिलेगी सहारा की रकम !https://t.co/qwukCOMwGM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023
अगले दो-तीन दिनों में दोपहर में तेज गर्मी बनी रहेगी, लेकिन शाम होते-होते अंधड़ और बारिश हो सकती है। वहीं कई जगहों पर अंधड़ के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला लगातार जारी है।
इसके साथ ही एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है।
इन दो सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं?https://t.co/OSR69dwI0i
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 7, 2023
हालांकि, प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, तेलंगाना, दक्षिण और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इसके अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश, दक्षिण भारत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है।
Read More :-
IAS Interview question: वह कौन है जो दिल और मन में है लेकिन धड़कन में नहीं ? एक क्लिक में जानें जवाब !https://t.co/smpylASTCQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023
वहीं, तेलंगाना, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव है। इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।