5 Day Working: इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 5 डेज वर्किंग के साथ सैलरी में बढ़ोतरी होगी
Five Day Working in Banks: बैंकिंग फील्ड आज काफ़ी बूम पर है। पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो बैंकिंग फील्ड में काफी तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है।
वैसे देखा जाए तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार दिवाली और नए साल के अवसर पर कर्मचारियों को कई तोहफे दे चुकी है।
लेकिन सरकारी बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर अभी तक सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी अनाउंसमेंट देखने को नहीं मिला है, जिसमें उन्हें फायदा हो सके।
अब हाल ही में सरकारी बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसके अनुसार इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) सरकारी कर्मचारियों के लिए 15 से 20 % तक सैलरी बढ़ोतरी पर विचार कर रही है।
इतना ही नहीं इंडियन बैंक एसोसिएशन 5 डेज वर्किंग (Bank 5 Day Working) के कॉन्सेप्ट पर भी एक अच्छा खासा प्लान तैयार कर रही है।
इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और बैंक यूनियनों के बीच लगातार बातचीत जारी है अब बताया जा रहा है की इनकी बातचीत आखिरी दौर पर है।
IBA की तरफ से बहुत बड़ी अनाउंसमेंट
इंडियन बैंक असोसिएशन (IBA) ने हाल ही में कहा है कि उन्होंने बैंकों की यूनियन के साथ मिलकर इस बारे में बातचीत की है कि कर्मचारियों की सैलरी में 15 से 20% की बढ़ोतरी की जाए।
इसके अलावा उन्होंने कहा है कि हम फाइव डे वर्किंग पर भी बातचीत कर रहे हैं। अगर इन दोनों ही चीजों में सहमति हो जाती है तो उसके बाद यह नियम ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू हो जाएगा।
ये होंगे बदलाव
बता दें बैंक यूनियन लंबे समय से फाइव डे वर्किंग के नियम को लागू करने की मांग कर रहे हैं। अगर इस मांग को स्वीकार कर लिया जाता है तो हो सकता है कि जो वर्किंग hours है उसमें 1 घंटे तक की बढ़ोतरी आपको देखने को मिल सकती है।
अब उम्मीद तो यही लगाई जा रही है कि चुनाव से पहले कर्मचारियों को सैलरी और फाइव डे वर्किंग इन दोनों का ही सरकार की तरफ से गिफ्ट मिल जाए।
सैलरी में होगी बढ़ोतरी
माना जा रहा है कि अगर फाइव डे वर्किंग (5 Days Working) के कांसेप्ट को लागू नहीं किया जाता है तो डेफिनेटली के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अवश्य बढ़ोतरी की जाएगी।
आईबीए और बैंक यूनियन के बीच समझौता होने के बाद इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास पहुंचाया जाएगा वित्त मंत्रालय इसके बारे में पूरा संज्ञान लेते हुए अंत में अपना फैसला सुनाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।