कोरोना इफेक्ट: इस शहर में सब्जी दुकानों की अचानक आ गई बाढ़… जानिए क्या है मामला !
पंकज दाऊद @ बीजापुर। लाॅकडाउन के बाद जिला मुख्यालय में अचानक सब्जी की दुकानें तेजी से बढ़ने लगी हैं और ये कुछ नहीं बल्कि छोटे धंधे वालों पर कोरोना की माली मार का नतीजा है।
दरअसल, लाॅकडाऊन के चलते चाय ठेले, गुपचुप ठेले के अलावा फुटपाथ पर धंधे करने वाले लोगों को कामधाम बंद करना पड़ा। इसका सीधा असर इनकी रोजी रोेटी पर पड़ा। इसे देखते ऐसे लोगों ने अपना धंधा ही बदल दिया। अब वे सब्जी बेचने लगे हैं क्योंकि लाॅकडाऊन में सब्जी बेचने पर कोई पाबंदी नहीं है।
Read More:
कोरोना खास खबर: दरियादिल भी है ये ‘मस्ती ग्रुप’… लॉकडाउन में ऐसे सक्रिय हुए WhatsApp ग्रुप के सदस्य https://t.co/TwK05YUrHE
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 10, 2020
सीएमओ पवन कुुमार मेरिया ने बताया कि ऐसे लोगों को अलग-अलग स्थानों पर सब्जी बेचने की समझाईश दी गई है ताकि भीड़भाड़ ना हो और सोषल डिस्टेंस कायम रहे।
उन्होंने बताया कि अभी जिला मुख्यालय में करीब 50 लोग अन्य राज्यों के फंसे हैं जबकि करीब 100 लोग छग के विभिन्न जिलों के हैं। इन्हें चार या सात दिनों का राशन मुहैया कराया जा रहा है। एजुकेशन सिटी में करीब 200 मजदूर हैं। इन्हें राशन-पानी देने का जिम्मा संबंधित ठेकेदारों को दिया गया है।
Read More:
लोगों को मुफ्त में मास्क बांट रहा ये परिवार, #COVID19 से बचने लोगों को जागरूक भी कर रहे https://t.co/eL0h0Hnoec
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 10, 2020
सांस्कृतिक भवन में करीब 20 लोग रूके हैं। इनमें 12 लोग बोरवेल का काम करने आए थे। सांस्कृतिक भवन को राहत शिविर बनाया गया है। यहां से भी राशन का वितरण किया जा रहा है। सीएमओ पवन मेरिया ने बताया कि सोडियम हाइड्रोक्लोराइड एवं ब्लीचिंग पाॅवडर से भी सेनेटाइजेशन किया जा रहा है।
तीन परिवार नौ दो ग्यारह
मेन रोड पर तीन परिवारों के 11 सदस्यों के लिए नियमित रूप से राशन दिया जा रहा था। वे यहां सीलबट्टा बेचने आए थे। करीब दस दिन पहले ये अचानक गायब हो गए। समझा जाता है कि वे छिपकर अपने गांव भाग गए होंगे।
डोनेशन ऑन व्हील शुरू
कलेक्टर केडी कुुंजाम के आदेश पर रायपुर की तर्ज पर यहां भी डोनेशन ऑन व्हील शुरू किया गया है। शुक्रवार को कलेक्टोरेट से कलेक्टर केडी कुंजाम ने वाहन को हरी झण्डी देकर रवाना किया। सीएमओ पवन मेरिया के मुताबिक फोन करने पर दानदाता के यहां ये गाड़ी जा रही है और वहां से जरूरत मंदों के लिए सामान लेकर आ रही है।
Read More:
#छत्तीसगढ़ में एक दिन में सामने आए #COVID19 के 7 नए मामले… कोरबा में मिले हैं सभी संक्रमित मरीज, AIIMS में शिफ्ट करने की तैयारी https://t.co/q01WxG6XUW
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 9, 2020
एक दानदाता बलराम जायसवाल ने पालिका को एक पिकअप भर सब्जी दी। इसके अलावा एक दानदाता आरके शर्मा ने पचास किलो चावल दिया। इसके पहले गुप्तदान से दस क्विंटल चावल मिला था।
अब #Google #News पर भी उपलब्ध है आपका भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल https://t.co/IeJ1NMeX6P
ताजा #खबरों से #अपडेट रहने के लिए हमें #फॉलों करें…https://t.co/S2Ig6D1pJP
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 6, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।