धर्मांतरण पर भारी बवाल, चर्च में तोड़फोड़… भीड़ ने SP पर किया हमला, सिर में लगी चोट
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और लाठी-डंडे भी चले।
नारायणपुर में स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि बीच बचाव करने मौके पर पहुंचे एसपी सदानंद कुमार पर ही भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान एसपी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, धर्मांतरण विवाद को लेकर आदिवासी समाज ने सोमवार को विशाल रैली निकाली, जिसमें 5 हज़ार से अधिक की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
इसी दौरान कुछ लोग भड़क गए और बंगलापारा में स्थित कैथोलिक चर्च में तोड़फोड़ करने लगे।
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया।
इस हमले में जिले के एसपी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले में एसपी का सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।
क्या है मामला
आदिवासी समाज ने दूसरे पक्ष पर जबरदस्ती धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना के विरोध में सोमवार को आदिवासी समाज ने बैठक बुलाई थी। इसी दौरान यह घटना घटी है।
बताया जाता है कि सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग चर्च में पहुंचे और वहां तोड़फोड़ करने लगे।
मौके पर तैनात पुलिस की टीम इन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ भड़क गई और एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया।
जानिए एसपी ने क्या कहा…
इस मामले को लेकर एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि आदिवासी समाज के लोगों ने बैठक बुलाई थी। उसमें उनके नेताओं से कलेक्टर के चेंबर में हम सब ने बात भी की थी।
मगर उसी दौरान कुछ लोग चर्च में तोड़फोड़ करने पहुंच गए। ये पता चलने पर मैं वहां गया था। तभी मुझ पर हमला हुआ है। फिर हमने लोगों को समझाइश दी। इस केस में कार्रवाई की जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।