इस बरस कुछ कम बरसे बादल, जून में 113 मिमी कम हुई बारिश… मोबाइल एप से जुड़े 4457 किसान, खेती की जानकारी खेत तक
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में इस साल जून से अब तक पिछले साल की संगत अवधि की तुलना में 113 मिमी कम बारिश हुई है। पिछले साल जून से अब तक 563 मिमी बारिश हुई थी जबकि इस साल इसी अवधि में 450.70 मिमी कम बरसात हुई है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक भीरेन्द्र कुमार के मुताबिक पनारापारा स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र में इस साल जनवरी से अब तक 570 मिमी बारिश रेकाॅर्ड की गई जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 610.80 मिमी था।
Read More:
बस्तर में फिर फूटा कोरोना बम: 35 नए पॉजिटिव मरीज मिले… कोरोना का गढ़ बना संभाग का सबसे छोटा जिला, हफ्ते भर में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार https://t.co/mDqSP6drZf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 16, 2020
उन्होंने बताया कि इस साल पहली जुलाई को 10.4, दो जुलाई को 1.8, चार जुलाई को 22.4, पांच जुलाई को 33.40, छह जुलाई को 31.6, सात जुलाई को 2, दस जुलाई को 3.8, बारह जुलाई को 12.20, तेरह जुलाई को 6, चैदह जुलाई को 6, पंद्रह जुलाई को 44.6 एवं सोलह जुलाई को 2.2 मिमी बारिष रेकाॅर्ड की गई।
मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यहां मौसम केन्द में जल्द ही आटोमेटिक वेदर सिस्टम की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मैन्यूअली डैटा संग्रह करना नहीं पड़ेगा। सीधे ये डैटा कंप्यूटर में आ जाएगा। उन्होंने बताया कि एप किसान मोबाइल संदेश से जिले के 4457 किसान जुड़े हैं और उन्हें खेती के बारे में समसामयिक सलाह इसके जरिए मिल जाती है। सप्ताह दो बार उन्हें सलाह और मौसम की जानकारी दी जाती है।
Read More:
कांकेर: मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया सिरफिरा आशिक, प्रेमिका को बुलाने की करने लगा जिद…आत्महत्या की देने लगा धमकी, फिर.. https://t.co/Mz1VJq4n1y
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 16, 2020
1406 किसानों को मिले 1.72 करोड़
कृषि विभाग के सहायक संचालक सत्यजीत सिंह कंवर ने बताया कि पिछले साल 8413 किसानों का बीमा एचडीएफसी इरगो ने किया था। पांच साल की औसत फसल के आधार पर नुकसान में रहने वाले 1406 किसानों को 1.72 करोड़ रूपए की बीमा राशि दी गई। इस साल बजाज एलायंज किसानों का बीमा कर रही है। ये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किया जा रहा है।
Read More:
कोंडागांव में महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, हैदराबाद से लौटे पिता भी संक्रमित… जिला हॉस्पिटल किया गया सील https://t.co/dVCRzVZs1I
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।