पंकज दाऊद बीजापुर। नगर के शांतिनगर वार्ड का नाम लोक संस्था के संस्थापक दाऊ रामचंद्र देशमुख पर रखने का एक प्रस्ताव नगरपालिका परिषद ने पारिेत कर अनुमोदन के लिए भेज दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ी के प्रथम व्याकरणाचार्य काव्योपाध्याय हीरालाल के नाम पर किसी वार्ड का नाम बदलने पर आम सहमति नहीं बन सकी।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
नगरपालिका परिषद की बैठक यहां सभागार में बुधवार की शाम हुई। इसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। शासन की मंशा अनुसार दाऊ रामचंद्र देशमुख एवं काव्योपाध्याय हीरालाल के नाम पर किसी दो वार्ड को करने का भी एक प्रस्ताव बैठक में रखा गया।
पार्षदों ने कहा कि शांतिनगर को छोड़ हर वार्ड के नाम किसी महापुरूष के नाम पर हैं और इन्हें बदलना मुनासिब नहीं है। तब शांतिनगर का नाम दाऊ रामचंद्र देशमुख के नाम पर करने पर आम सहमति बनी। इसका एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इससे शासन को भेजा जाएगा।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जब कोई नया वार्ड वजूद में आएगा, तो इस वार्ड का नाम व्याकरणाचार्य हीरालाल के नाम पर रख दिया जाएगा। बता दें कि हीरालाल ने 1885 में छत्तीसगढ़ी के व्याकरण पर एक पुस्तक लिखी थी। इसका अंग्रेजी अनुवाद 1890 में इंग्लैण्ड के विद्वान जाॅर्ज ग्रियर्सन ने किया था।
बैठक में पार्षद निधि के कार्यों की दर का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा 70 लाख रूपए की लागत से पाइप लाइन विस्तार के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके लिए राशि जिला खनिज निधि से मांगी जाएगी। पालिका के लाॅज के उपर एक डाॅरमेट्री बनाए जाने पर चर्चा की गई। सामाजिक पेंशन के प्रकरणों को भी बैठक में रखा गया।
इस बैठक में पालिका अध्यक्ष भाग्यवती पुजारी, सीएमओ पवन कुमार मेरिया, पार्षद प्रवीण डोंगरे, ओंकार तारम, महेश बेलसरिया, हेमंत मुदलियार, पुरूषोत्तम सल्लूर, अनिता पुजारी, महेश्वरी दुर्गम, विजयलक्ष्मी मोरला, कविता यादव, शकुंतला साहनी, फुलजेसिया खेस एवं जानकी साहनी मौजूद थे।
आखिरी बैठक
नगरपालिका चुनावों की घोषणा जल्द होने की संभावना है और बुधवार को हुई बैठक संभवतः आखिरी थी। अंतिम बैठक में सभी ने एक दूसरे से मेल मुलाकात की। बताया गया है कि रविवार को पालिका के सदस्यों का मिलन समारोह हो सकता है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।