नो कोरोना इफेक्ट: सब्जी मार्केट में नहीं लग सकी महंगाई की आग, तेलंगाना से प्याज की आवक थमी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कोरोना वाइरस के मद्देनजर लाॅक डाऊन के दौरान अब तक स्थानीय सब्जी मण्डी में दामों में कोई खास घट बढ़ नहीं हो पाई है।हालांकि, पड़ोसी प्रांत तेलंगाना से प्याज, अदरक और लहसून की आवक बंद हो गई है।
इस रविवार को पहले की तरह साप्ताहिक हाट में ज्यादा चहल पहल नहीं थी क्योंकि ओड़िशा एवं बस्तर जिले की ओर से आने वाले सब्जी विक्रेता नहीं आ सके। आम दिनों की तरह ही सब्जी बाजार भरा। लाॅक डाऊन के बाद से सब्जियों के दामों में मामूली घट बढ़ हुई है।
Read More:
लॉकडाउन में कालाबाजारी: किराना स्टोर में SDM ने दी दबिश, 5000 का लगाया अर्थदण्डhttps://t.co/gQ3AxDdA2P
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 28, 2020
अंदेशा के उलट, सब्जी के दाम स्थिर देखे गए। सब्जियों के थोक कारोबारी बलराम जयसवाल ने भी कबूल किया कि दामों में कोई अप्रत्याशित बढ़ोतरी नहीं हुई है। आम सीजन की मानिंद दाम में मामूली फर्क हुआ है। अभी यहां रायपुर और जगदलपुर से सब्जियों की आवक हो रही है।
Read More:
#Coronavirus के जोखिम में होने लगा ‘गुप्तदान’… #Lockdown में फंसे 1000 दिहाड़ी मजदूर, मास्क व राशन मुहैया करा रही पालिका https://t.co/PVlyHq5RRJ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 28, 2020
उन्होंने बताया कि वारंगल से प्याज, अदरक और लहसून कभी कभार आता था परंतु अब इस ओर से आवक बंद हो गई है। अभी आलू और प्याज 30, टमाटर 20, भिण्डी 60, बरबट्टी 40 से 50, भटा 30 से 40, पत्ता गोभी 30, फूल गोभी 60, मुनगा 50 से 60, मटर 60 और करेला 60 रूपए किलो की दर पर स्थानीय मार्केट में बिक रहे हैं। बताया गया है कि परवल की आवक अभी शुरू हुई है और ये 60 रूपए किलो की दर पर बेचा जा रहा है।
लोकल सप्लाई भी
नैमेड़, धनोरा, बोरजे, पापनपाल, तोयनार, मोरमेड़, मोदकपाल, चेरपाल, मद्देड़ एवं दीगर गांवों से भी विक्रेता सब्जी लेकर यहां आते हैं। ज्यादातर वे भाजी, भिण्डी, सेम, मूली आदि लाते हैं। वे खुद ही उत्पादक होते हैं और बाजार में बेचकर शाम को चले जाते हैं।
पिटाई भी हुई
बताया गया है कि चार दिन पहले जगदलपुर से थोक व्यापारी अशोक जायसवाल की पिक अप से सब्जी लेकर आ रहे ड्राइवर जीतू और एक खलासी को गीदम पुलिस ने जमकर पीटा। इससे स्थानीय व्यापारियों में खौफ समा गया। बताया गया है कि पालिका सीएमओ ने इसके लिए अनुमति पत्र लिखकर वाहन मालिकों को दिया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।