लाॅक डाउन : बैण्ड, बाजा ना बारात… धरे के धरे रह गए शादी के लड्डू, ऐसे टूट गए एक दर्जन जोड़ों के ब्याह के सपने
पंकज दाऊद @ बीजापुर। लाॅक डाऊन और मीनार्क दोष ने जिला मुख्यालय में करीब एक दर्जन जोड़ों के शादी के सपनों पर पानी फेर दिया। अब वे लाॅक डाउन की मियाद खत्म होने कीे बाट जोह रहे हैं क्योंकि 14 अप्रैल से 25 मई तक ब्याह रचाने का मुहूर्त है।
सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय के अलावा नैमेड़ एवं बरदेला में करीब एक दर्जन जोड़ों की शादी इस बीच होनी थी। विवाह करवाने वाले पंडित रामगोपाल शर्मा ने बताया कि इन जोड़ों के माता-पिता ने संपर्क किया था और मुहूर्त के बारे में पूछताछ की थी। उन्होंने बताया कि 12 मार्च तक विवाह का मुहूर्त था। फिर 13 मार्च से 13 अप्रैल तक खर मास लग गया।
Read More:
#Coronavirus इफेक्ट: जिला हाॅस्पिटल में सारे ऑपरेशन पर बैन, किसी भी डाॅक्टर को नहीं मिल सकेगी छुट्टी… दाखिल मरीजों की संख्या में भी कमी https://t.co/MAsvCvp0NG
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 31, 2020
इसे मीनार्क दोष भी कहा जाता है और इसमें शुभ काम नहीं होते है। ये वैदिक मान्यता है। कुछ लोग इसे नहीं मानते हैं। कुछ लोग तो पंचक को भी नहीं मानते हैं। खर मास में भी ऐसे परिवार के लोग शादी करवाना चाहते हैं।
Read More:
#Coronavirus के जोखिम में होने लगा ‘गुप्तदान’… #Lockdown में फंसे 1000 दिहाड़ी मजदूर, मास्क व राशन मुहैया करा रही पालिका https://t.co/PVlyHq5RRJ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 28, 2020
पण्डित शर्मा ने बताया कि 14, 15, 20, 21, 22, 25, 26 एवं 27 अप्रैल को विवाह का मुहूर्त है। फिर 1 से 13 मई तक लगातार मुहूर्त है। 17, 18, 19, 22, 23, 24 एवं 25 मई को भी मुहूर्त है। नैमेड़ में होने वाले सामूहिक विवाह के लिए उन्हें फोन आया था लेकिन फिर लाॅक डाऊन हो गया।
अब अगले नवरात्र में जलेंगे ज्योत
पंडित रामगोपाल शर्मा ने बताया कि दुर्गा मंदिर में करीब 100 लोगों ने ज्योत जलाने के लिए राशि दी थी। घी के ज्योत के लिए 1351 व तेल के ज्योत के लिए 551 रूपए की राशि ली गई थी। लाॅक डाऊन के चलते उनसे कह दिया गया है कि अब ज्योत अगले नवरात्र पर प्रज्वलित किए जाएंगे।
यूपी और एमपी में हुई है शादी
पंडित रामगोपाल के मुताबिक इस दौरान उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश में कुछ शादियां हुई हैं। ऐसे मौके पर प्रशासन ने लड़के व उसके के पिता के अलावा पंडित व नाई के रहने की ही अनुमति दी थी। इस दौरान कन्यादान को लेकर भी सवाल उठा था क्योंकि सोशल डिस्टेंस बनाने की बात आई थी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।