कन्या आश्रम की अधीक्षिका को पद से हटाया गया… 6 आश्रमों के अधीक्षक बदले गए, एसी ट्राइबल ने की कार्रवाई
बीजापुर @ खबर बस्तर। शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के साथ ही आश्रम-छात्रावासों में अव्यवस्था भी दिखने लगी है। जिले में संचालित आश्रमों के बेहतर संचालन के लिए प्रशासन द्वारा अधी़क्षकों को बदला गया है। वहीं एक आश्रम अधीक्षिका को पद से हटाया गया है।
बता दें कि मानसूनी सीजन में मलेरिया, उल्टी दस्त, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। जिले के कई आश्रमों के बच्चों को मलेरिया होने की पुष्टि हुई है।
जिले मे एक बच्चे की तो मलेरिया से मौत भी हो चुकी है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आश्रम-छात्रावासों में बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
इसी तारतम्य में कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर जिले के समस्त अधीक्षक एवं मंडल संयोजक की संयुक्त बैठक विगत दिनों आयोजित की गई।
इस बैठक में आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत कुशवाहा द्वारा आश्रम अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया था।
एसी ट्राइबल ने कहा कि आश्रम-छात्रावासों में बच्चों की समुचित देखभाल, खानपान, स्वास्थ्य सहित बच्चों की सेहत की निगरानी की जाए एवं जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए। उन्होंने अधीक्षकों को ड्यूटी में कोताही नहीं बरतने की नसीहत भी दी थी।
सहायक आयुक्त ने कहा कि जिस आश्रम के प्रभारी अधीक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करने में स्वयं को सक्षम नहीं समझते है, वह सूचित करें ताकि उनके स्थान पर किसी दूसरे अधीक्षक की नियुक्ति की जा सके।
मीटिंग के दौरान कुल 06 अधीक्षकों ने स्वेच्छा से मूल पद स्थापना मे जाने की बात कही। वहीं एक अधीक्षिका का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्हें अधीक्षक पद से पृथक कर मूल संस्था मे भेजा गया।
आश्रम अधीक्षिका की छुट्टी
सहायक आयुक्त ने कन्या आश्रम पीड़िया विकासखंड बीजापुर की प्रभारी अधीक्षिका मीरा बग्गा को पद से हटाकर उनके स्थान पर रंजना गुप्ता सहायक शिक्षिका एलबी को प्रभारी अधीक्षिका नियुक्त किया है।
इस संबंध में कार्यालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। आश्रम का संचालन संतोषजनक ढंग से नहीं करने की वजह से अधीक्षिका के विरुद्ध उक्त कार्रवाई की गई है।
इन आश्रमों में बदले गए अधीक्षक…
- सत्यम वासम प्रभारी अधीक्षक बालक आश्रम मुंजाल कांकेर विकास खंड उसूर के स्थान पर यालम कामेश सहायक शिक्षक एलबी,की नियुक्ति की गई है।
- रामचंद्र यालम के स्थान पर अरविंद बुरका को बालक आश्रम पोलमपल्ली विकास खंड उसूर का अधीक्षक बनाया गया है।
- वासम नारायण प्रधान अध्यापक एवं प्रभारी अधीक्षक के जगह संजय पुनेम को पदस्थ किया गया है।
- जितेंद्र यालम प्रभारी अधीक्षक के स्थान पर भीमा सोढ़ी को बालक छात्रावास चेरामंगी का अधीक्षक बनाया गया है।
- कमला ककेम कन्या आश्रम आवापल्ली के स्थान पर सावित्री मड़वी को बतौर अधीक्षिका पदस्थ किया गया है।
- लक्ष्मी मसीह प्रभारी अधीक्षक एकलव्य आदर्श विद्यालय बालिका छात्रावास के स्थान पर पार्वती को नियुक्ति दी गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।