दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले के पोटाली में कैम्प खुलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के लिए सुरक्षा बल के जवान मददगार साबित हो रहे हैं। सोमवार को जवानों ने अस्थाई पुल का निर्माण कर सड़क मार्ग को बहाल किया। खास बात यह है कि नक्सली हिंसा की वजह से बीते 12 सालों से यह सड़क बंद थी।
दरअसल, साल 2007 में नक्सलियों ने पोटाली इलाके में करीब 13 किमी क्षेत्र में सड़क को काट दिया था। सड़क पर जगह-जगह तकरीबन 50 बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए थे। इसके अलावा एक छोटे पुल को भी तोड़ दिया गया था। इसके बाद से इस सड़क पर आवागमन बाधित था।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
सोमवार को अरनपुर थाना, डीआरजी, एसटीएफ व सीआरपीएफ जवानों ने सड़क पर टूटे पुल पर पाइप डाल सड़क को बहाल कर दिया। नक्सलियों केे दबदबे वाले इस इलाके में सड़क नहीं होने से क्षेत्रीय ग्रामीण मुख्यालय से कट से गए थे। उन्हें आसपास के इलाके में भी आने जाने पैदल ही सफर करना पड़ता था।
बता दें कि हाल ही में पोटली में पुलिस ने कैम्प स्थापित किया है। हालांकि, कैम्प को लेकर पहले पुलिस को ग्रामीणों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी। हालांकि, बाद में हालात सामान्य हुए और अब कैम्प में तैनात जवान लगातार ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : खुद के लगाए स्पाइक होल में गिरकर घायल हुआ माओवादी, DRG के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
इधर, जिला प्रशासन ने भी इस इलाके के लोगों को विकास से जोड़ने और उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने प्रयास शुरू कर दिया है। यहां 6 करोड़ की लागत से सड़क और पुल निर्माण का काम किया जा रहा है। इस सड़क के बन जाने से स्थानीयजनों को बड़ी सहूलियत होगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।