दल दल में फंसी एंबुलेंस को जवानों ने निकाला, जवानों की मदद से मरीज समय पर पहुंचा अस्पताल
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। एनएमडीसी परियोजना अस्पताल एनएमडीसी से कुटरेम गांव के लिए एंबुलेंस मरीज लाने गई थी, परंतु मरीज लेकर आते समय हिरोली गांव के समीप ही एंबुलेंस दलदल में धंस गई। ऐसे में सुरक्षा बल के जवानों ने एंबुलेंस को दलदल से निकाला और मरीज को अस्पताल भिजवाया गया।
बता दें कि कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचलों के रास्ते कई जगह से कट गए हैं। वहीं कई जगहों पर कीचड़ और दलदल की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
बताया जा रहा है कि गुरूवार को कुटरेम गांव से मरीजों को लाने गई परियोजना अस्पताल एनएमडीसी की एंबुलेंस गाड़ी दलदल में फंस गई थी। जिसके चलते मरीज को अस्पताल पहुंचाने में विलंब हो रहा था।
एंबुलेंस को निकालने में हो रही दिक्कत को देखते हुए एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा किरंदुल में फोन कर सहायता मांगी गई।
किरंदुल से घटनास्थल तक मदद पहुंचने से पहले देवदूत बनकर आए फोर्स के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को दलदल से बाहर निकालकर मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में बहुत ही सक्रिय भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि एनएमडीसी परियोजना किरंदुल द्वारा नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों के मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए परियोजना अस्पताल से गांव तक एंबुलेंस सेवा चलाई जा रही है।
यह सेवा ग्रामीणों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहती है। लेकिन किरंदुल से लगे कई गांवों के रास्ते अब भी बदहाल स्थिति में है। कई गांव में कच्ची सड़क है, जिसमें बारिश के समय एंबुलेंस का फंसने का खतरा सदैव बना रहता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।