अजय चंद्राकर के “आइटम गर्ल” वाले बयान पर गरमाई सियासत… मंत्री कवासी लखमा बोले- यह आदिवासियों का अपमान, माफी मांगे चंद्राकर
रायपुर @ खबर बस्तर। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के “आइटम गर्ल” वाले बयान पर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म होती दिख रही है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने चंद्राकर के बयान को आदिवासी समाज का अपमान बताते हुए इसके लिए अजय चंद्राकर को माफी मांगने को कहा है।
राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि अजय चंद्राकर ने उनके लिए ‘आइटम गर्ल’ शब्द प्रयोग कर उनका ही नहीं, बल्कि बस्तर के आदिवासी समाज का भी अपमान किया है। इस बयान से वे आहत हैं और उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।
लखमा ने कहा कि चंद्राकर के इस बयान को लेकर के बस्तर के समाज प्रमुखों ने रोष जताया है। मुझे बस्तर से कई लोगों के फोन आ रहे हैं और लोग इसे अपमानजनक बताकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
तो चंद्राकर को बस्तर में घुसने नहीं देंगे
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि अपने इस बयान के लिए अजय चंद्राकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आदिवासी समाज सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। समाज अजय चंद्राकर को बस्तर में घुसने नहीं देगा।
कवासी लखमा ने भाजपा नेतृत्व से इस मामले में अपनी राय स्पष्ट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर के इस बयान से क्या रमन सिंह सहमत हैं। क्या विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक इस बयान से सहमत हैं। अगर नहीं हैं तो भाजपा बताए कि वह क्या कार्रवाई कर रही है।
क्या है पूरा मामला
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने 6 जुलाई को कुरूद में खाद संकट के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कवासी लखमा ने कहा था कि चंद्राकर दिल्ली में यह प्रदर्शन करते तो किसानों का भला होता।
लखमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चंद्राकर ने कह दिया कि वे उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते। वे कांग्रेस मंत्रिमंडल के “आइटम गर्ल’ हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।