रायपुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव के दौरान संभावित नक्सली हिंसा से निपटने बड़ी तादाद में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए शनिवार को देश के अलग-अलग राज्यों से सुरक्षाबलों के जवान रायपुर पहुंचे।
रेलवे स्टेशन पर इनका स्वागत विभाग के आला अफसरों ने किया। यहां से यह जवान दक्षिण बस्तर की ओर कूच करेंगे। दंतेवाड़ा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा इन्हीं जवानों के कंधों पर होगा। बता दें कि अभी सीआरपीएफ, बीएसएफ और एसएसबी की 3 कंपनियां छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी हैं। जबकि 6 कंपनियों का आना अभी बाकि है।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि उप चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर केन्द्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियां भेजने का अनुरोध किया गया है। मौजूदा समय में जिले में सीआरपीएफ, एसटीएफ की 34 कंपनियां मौजूद है। वहीं डीआरजी के अलावा जिला पुलिस बल के 2 हजार जवान भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को मतदान होना है। इसी के मद्देनजर जिले के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जानी है। वर्तमान में राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। प्रत्याशियों व नेताओं को प्रचार के दौरान सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
एसपी के मुताबिक भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों सहित अन्य प्रमुख नेताओं की सुरक्षा में जवान तैनात हैं। इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान भी पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। मुख्यालय से बाहर दौरा करने से एक दिन पहले नेताओं से ट्रैवल प्लान लिया जा रहा है। इसी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर जवानों की तैनाती की जा रही है।
आपकों बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मण्डावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। श्यामगिरी के पास चुनाव प्रचार से लौट रहे मण्डावी के काफिले पर माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर हमला किया, जिसमें विधायक समेत सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।
Read More : ‘आसमान से गिरे facebook में अटके’… ‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’
इस वारदात में विधायक भीमा मण्डावी की हत्या के बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई थी। यहां 23 सितंबर को होने उपचुनाव में भाजपा ने मण्डावी की पत्नी ओजस्वी मण्डावी को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला झीरम हमले में शहीद महेन्द्र कर्मा की पत्नी व पूर्व विधायक देवती कर्मा से है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।