उफ! ये गर्मी मार ही डालेेगी… अप्रैल की शुरूआत में ही हाल बेहाल, पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। इन दिनों लोग गर्मी से बेहाल हैं क्योंकि पारा 40 के करीब पहुंच रहा है और इस दौरान बिजली के दगा दिए जाने से आफत बढ़ जाती है।
कृषि मौसम विज्ञान केन्द्र पनारापारा के मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार पालेकर ने बताया कि पारा चालीस डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है।
आंकड़ों के मुताबिक 23 मार्च को अधिकतम तापमान 36.50, 24 मार्च को 38, 25 मार्च को 36.80, 26 मार्च को 34.90, 27 मार्च को 36.40, 28 मार्च को 37.40, 29 मार्च को 38.20, 30 मार्च को 38.50,, 31 मार्च को 38.80, 1 अप्रैल को 38.30, 2 अप्रैल को 36.40, 3 अप्रैल को 35.70, 4 अप्रैल को 37.70, 5 अप्रैल को 37.4, 6 अप्रैल को 36.50 डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया।
वहीं न्यूनतम तापमान 23 मार्च को 20.9, 24 मार्च को 22.20, 25 मार्च को 23.50, 26 मार्च को 23.90, 27 मार्च को 24.40, 28 मार्च को 24.40, 29 मार्च को 24.40, 30 मार्च को 23, 31 मार्च को 23, 1 अप्रैल को 24.60, 2 अप्रैल को 24, 3 अप्रैल को 24, 4 अप्रैल को 25, 5 अप्रैल को 25.60 एवं 6 अप्रैल को 26.10 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया।
फलों के दाम बढ़े
गर्मी में फलों की डिमाण्ड भी बढ़ी है और दाम भी। फलों के भाव में 15 से 20 रूपए का इजाफा हुआ है। फल विक्रेता पंकज गुप्ता के मुताबिक इंपोर्टेड सेब अभी 200 रूपए किलों में बिक रहा है जबकि इंडियन सेब 160 रूपए में।
केला 50 रूपए दर्जन, अंगूर 100 रूपए किलो, काला अंगूर 140 रूपए किलो, तरबूज 30 रूपए किलो, खरबूज 70 रूपए किलो, संतरा 160 रूपए किलो, अनानास 100 रूपए किलो उपं पपीता 40 रूपए किलो की दर से बिक रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।