बस स्टैण्ड में खड़ी बस स्टार्ट कर फरार हुआ युवक, यात्रियों में मच गया कोहराम… जानिए फिर क्या हुआ ?
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरा युवक बस स्टैण्ड में खड़ी एक यात्री बस को स्टार्ट कर सड़क पर दौड़ाने लगा। इस घटना से बस में बैठे मुसाफिरों की सांसें थम गई।
जानकारी के मुताबिक, पायल ट्रेवल्स की बस सुकमा से दुर्ग के लिए निकली थी। कांकेर बस स्टैण्ड में बस को खड़ी कर ड्राइवर व कंडक्टर एक होटल में खाना खा रहे थे। तभी एक युवक बस में चढ़ा और बस को स्टार्ट कर चलता बना।
बस को लेकर युवक कांकेर की सड़क पर दौड़ाने लगा। इस दौरान बेकाबू बस ने तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मारी। वहीं कई बाइक सवार बस की चपेट में आते-आते बच गए।
तेज रफ्तार बस को सड़क पर दौड़ती देख बस में बैठे यात्रियों ने चीख पुकार शुरू कर दी। बस में पुलिस के जवान भी सवार थे, जिन्होंने युवक को किसी तरह समझाया और बस को रोक कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
घटना के वक्त बस में करीब 30-35 यात्री मौजूद थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। बस को लेकर भागने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसे पुलिस के हवाले किया गया है।
यात्रियों की अटक गई थी जान
आरोपी युवक बस को लेकर करीब 200 मीटर तक सड़क पर दौड़ाता रहा। उसने बस को अनियंत्रित तरीके से चलाते हुए तीन वाहनों को भी ठोकर मार दिया। इस दौरान बस में सवार यात्रियों की हालत खराब थी। बस को रोककर युवक को पुलिस को सौंपा गया तब यात्रियों की जान में जान आई।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।