दंतेवाड़ा में 31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी सिर्फ ये दुकानें!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कोरोना की रोकथाम के लिए अंतिम हथियार लॉकडाउन ही है लिहाजा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इसे अगले 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। दंतेवाड़ा जिले में भी लॉकडाउन 31 मई की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।
उक्ताशय के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी द्वारा जारी किए गए हैं। प्रशासन द्वारा जारी आदेश में इस बार लॉकडाउन में आंशिंक छूट दी गई है। बता दें कि इससे पहले आज रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, जांजगीर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, अंबिकापुर, धमतरी में भी लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है।
– किराना दुकानें, डेली नीड्स, आटा चक्की, अण्डा, पोल्ट्री, मटन, मछली, दूध और डेयरी उत्पादन की दुकानें सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। सभी प्रकार की मंडिया व थोक दुकानें बंद रहेंगी।
– इस दौरान जिले में ठेले गुमटियों का संचालन रहेगा पूर्णत: बंद रहेगा। होटल-रेस्टोरेंट से रात 9 बजे तक ही डिलीवरी हो सकेगी।
– सभी सुपर मार्केट / सुपर बाजार, सब्जी बाजार, मॉल, शो-रुम, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, सिनेमा हॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, जिम तथा अन्य सार्वजनिक स्थल बंद रहेगे।
– जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शराब दुकाने एवं बार बंद रहेगे किन्तु ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।
– अत्यावश्यक सेवाओं, मेडिकल दुकानें, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप खुलेंगे।
– सरकारी विभागों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे पर आम नागरिकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। निजी कार्यालय बंद रहेंगे।
– थोक मंडियों में सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग सुबह 4 बजे से 10 बजे तक।
– विवाह, अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 लोग शामिल हो सकेंगे।
लॉकडाउन का आदेश देखने यहां क्लिक करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।