चुनाव प्रचार करने पहुंचे मंत्री कवासी लखमा से वोटर्स ने मांगा पट्टा, लखमा बोले…
पंकज दाउद @ बीजापुर। भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए आए आबकारी मंत्री कवासी लखमा के सामने लोगों ने कई वार्डों में पट्टों की मांग रखी और कहा कि सालों से काबिज होने के बाद भी उन्हें पट्टा नहीं मिला है। इस पर कवासी लखमा ने कहा कि ‘मोर मकान मोर जमीन’ योजना के तहत पट्टों का वितरण किया जा रहा है।
सोमवार की सुबह 11 बजे रूद्रारम में हेलीकाॅप्टर से प्रवक्ता आरपी सिंह के साथ आए आबकारी मंत्री का जोशीला स्वागत किया गया और फिर बाइक रैली से उन्हें भोपालपटनम लाया गया। वे सबसे पहले दिवंगत पूर्व विधायक राजेन्द्र पामभोई के निवास पहुंचे और उनके परिवार से मिले।
इसके बाद वे पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने नेताजी सुभाषचंद्र वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, जय बूढ़ादेव वार्ड, बकैयाराज वार्ड, शहीद बिरसा मुण्डा वार्ड, मदीना वार्ड, रानी दुर्गावती वार्ड, वासवी माता वार्ड, भगत सिंह वार्ड, अटल बिहारी वाजपेई वार्ड एवं इंदिरा गांधी वार्ड पहुंचे।
इस दौरान लोगों ने कई वार्डों में पट्टे की समस्या बताई। इसके अलावा पेयजल, नाली और सड़क की भी मांग रखी। मंत्री ने इंद्रावती से पानी की सप्लाई में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदार का टेण्डर निरस्त करने की चेतावनी दी।

प्रचार के दौरान विधायक विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, किसान आयोग के सदस्य बसंत ताटी, युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, सदस्य नीना रावतिया उद्दे, भोपालपटनम चुनाव प्रभारी यशवर्धन राव, रूक्मिणी कर्मा, इम्तियाज खान, आर वेणुगोपाल राव, गौरनाथ नाग आदि मौजूद थे।
अडंगा लगा रही केन्द्र सरकार
मंत्री कवासी लखमा ने आरोप लगाया कि बारदाने की कमी नहीं है। राज्य सरकार इसके लिए पैसा दे रही है लेकिन केन्द्र बारदाने नहीं भेज रही है क्योंकि भूपेश सरकार से वह डर गई है। भूपेश सरकार इसके बावजूद बारदाने की कमी नहीं होने देगी। वह किसानों को 25 रूपए की दर से बारदाने का पैसा देगी। भारत के किसी भी राज्य में ऐसा नहीं हुआ है। किसानों को भी ज्यादा समर्थन मूल्य पर धान का पैसा मिला रहा है।
अभयारण्य का भी पट्टा
पहली बार ऐसा हुआ है कि अभयारण्य में बसे लोगों को जमीन का पट्ट मिला। हजारों लोग इस योजना से लाभ मिला है। इससे लोगों को निवास प्रमाण पत्र बनवाने एवं दीगर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।