पारा लुढ़का, बर्फबारी का असर दिखने लगा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। उत्तर भारत खासकर जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड एवं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का हल्का असर जिले में दिखने लगा है। इससे यहां पारा लुढ़ककर गुरूवार को 11.80 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
इन दिनों उत्तर भारत में काफी बर्फबारी हो रही है। इसका ज्यादा असर उप्र में दिखाई दे रहा है, जहां शीत लहर की भी खबर है। उत्तरी और मध्य छग में ज्यादा ठण्ड पड़ रही है जबकि बीजापुर जिले में इसका हल्का असर है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार पालेकर ने बताया कि 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 15.20 और अधिकतम 26.40, 18 जनवरी को न्यूनतम 12.90 एवं अधिकतम 27.20, 19 जनवरी को न्यूनतम 12.30 एवं अधिकतम 26.70, 20 जनवरी को न्यूनतम 11.20 एवं अधिकतम 26.50, 21 जनवरी को न्यूनतम 12.70 एवं अधिकतम 27.90, 22 जनवरी को न्यूनतम 12 एवं अधिकतम 28, 23 जनवरी को न्यूनतम 16.50 एवं अधिकतम 30, 24 जनवरी को न्यूनतम 15 एवं अधिकतम 26.20, 25 जनवरी को न्यूनतम 13.60 एवं अधिकतम 27.10, 26 जनवरी को न्यूनतम 14 एवं अधिकतम 26.90 और 27 जनवरी को न्यूनतम 11.80 एवं अधिकतम तापमान 26.50 डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया। भीरेन्द्र पालेकर ने बताया कि इस माह अब तक जिले में 48.40 मिमी बारिश हुई है।
किसानों को सलाह
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को मवेषियों को रात में ष्षेड में रखने, पोल्ट्री फार्म में लाइट जलाए रखने, ष्षाम को फसल में हल्की सिंचाई करने, केले गुच्छों को छिद्रयुक्त पाॅलीथिन से ढंकने, ठण्डी अवस्था में मिट्टी में पोषक तत्व ना डालने, सुबह मवेषियों को चरने ना देने, मिट्टी की गुड़ाई ना करने आदि सलाह दी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।