ड्राइवर को झपकी आई और बस से जा टकराई पिकअप, सड़क हादसे में 10 लोग घायल
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। गीदम-जगदलपुर के बीच एनएच 63 पर हुए सड़क हादसे में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। जावंगा के पास एक पिकअप वाहन यात्री बस से टकरा कर पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मद्देड मेले में शामिल होने के बाद कुछ व्यापारी पिकअप वाहन में सवार होकर नगरनार जा रहे थे। इसी दौरान गुरूवार की सुबह जावंगा ऑडिटोरियम के पास इनकी गाड़ी सामने से आ रहे भारत ट्रैवल्स की बस से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और पिकअप, बस से टकरा गई। इस दुर्घटना में पिकअप का अगला चक्का फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त गाड़ी में 10 से 11 लोग सवार थे।
पिकअप में सवार सभी लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई है। घायलों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पिकअप से घायलों को निकालकर 108 की मदद से इन्हें दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल भिजवाया गया। सभी घायल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।