शराब की होम डिलीवरी का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण… लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने के बजाय घर-घर शराब बांट रही भूपेश सरकार- मुडामी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया है। इस फैसले को लेकर विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं। भाजपा नेता व अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी ने इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसके औचित्य पर सवाल खड़े किए हैं।
मुड़ामी ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा घर घर में शराब देने के बजाए अगर घर घर तक वैक्सीन पहुंचने का काम किया जाता तो ये बेहतर निर्णय होता। केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों व सहयोग के बावजूद भी वैसीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार नाकाम साबित हुई है।
Read More:
नक्सलियों पर टूटा कोरोना का कहर! पुलिस का दावा- कई माओवादी लीडर भी संक्रमित… SP ने की ये अपील! https://t.co/JUdT70slna
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 8, 2021
पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी दिन दुगुनी रात चौगुनी तेजी से फैल रही है। कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में मातम पसरा हुआ है। हर तरफ चीख पुकार मचा हुआ है। ऐसे विषम परिस्थिति में कांग्रेस का यह निर्णय जनता की जान के साथ खिलवाड़ है।
झूठा निकला शराबबंदी का वादा
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनते ही पूरे छत्तीसगढ़ में शराब बंदी किया जाएगा। लेकिन सरकार इस वादे से मुकर गई। सरकार बने आज लगभग पौने तीन साल होने जा रहा है लेकिन सरकार ने कोई कदम नही उठाया, बल्कि शराब की बिक्री को किसी न किसी बहाने बढ़ावा दिया जा रहा है।
सरकार का निर्णय घोर निंदनीय
दुनिया भर के वैज्ञानिक और सरकारें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर व्यक्ति की इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की सरकार उल्टा शराब देकर व्यक्ति की रोग प्रतिरोध क्षमता को कमजोर का काम करने जा रहे हैं। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
Read More:
लॉकडाउन में घर तक पहुंचेगी शराब, 10 मई से शुरू होगी होम डिलीवरी… मंत्री कवासी लखमा ने बताई ये वजह https://t.co/TkL6ZsFZ2h
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 8, 2021
भाजपा नेता ने मांग की है कि इस वैश्विक महामारी में हर व्यक्ति तक वेक्सीन पहुंचे इस दिशा में काम होना चाहिए। छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन की चिंता करते हुए सरकार को तत्काल शराब की घर पहुंच सेवा के निर्णय को वापस लेना चाहिए।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।