भोपालपटनम/बीजापुर @ खबर बस्तर। भोपालपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिन्नामाटुर-अर्जुनल्ली सड़क पर एक ग्रामीण का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों ने बीती रात को ग्रामीण को मार कर शव को सड़क किनारे डाल दिया होगा।
हालांकि, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मरने वाले ग्रामीण का नाम तेलम गड्डैया बताया जा रहा है। वह पिछले कुछ समय से अपने ससुराल पेद्दामाटुर में रहने लगा था। इसी बीच सोमवार की सुबह उसकी लाश सड़क पर देख सनसनी मच गई।
सूत्रों के मुताबिक मृतक के शरीर से आँख और जीभ गायब हैं। वहीं सिर पर भी गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका ग्रामीण जता रहे हैं। बहरहाल, पुलिसिया जांच पड़ताल के बाद ही इस वारदात से पर्दा उठ सकता है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।