Tecno Spark 20 India Launch Teaser: टेक्नो ने अपने आने वाले स्मार्टफोन Tecno Spark 20 के लिए एक नया टीजर जारी किया है।
इस टीजर से पता चलता है कि ये डिवाइस जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है और साथ ही इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स भी दिखाए गए हैं। तो चलिए, नज़र डालते हैं इस टीज़र पर।
Tecno Spark 20 टीज़र में दिखे खास फीचर्स!
स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो जल्द ही भारत में अपने स्पार्क 20 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज़ में चार नए मॉडल शामिल होंगे: स्पार्क 20, स्पार्क 20 प्रो, स्पार्क 20 प्रो+ और स्पार्क 20सी।
Does your heart beat for #TheUncompromised Storage & Selfie Camera?
Welcome to #TheUncompromised side!Coming Soon | Stay Tuned
Stay tuned for the next tweet to find out how to participate in the giveaway#TECNOSmartphones pic.twitter.com/siCvkMA7NE— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) January 24, 2024
अब, लेटेस्ट टीज़र में बेसिक स्पार्क 20 मॉडल की झलक दिखाई गई है। ट्वीट से पता चलता है कि स्पार्क 20 ढेर सारी स्टोरेज के साथ आएगा और साथ ही इसमें बेहतर फ्रंट कैमरा भी होगा जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेस्ट है।
Tecno Spark 20 के स्पेशफिकेशन्स, रिलीज़ तारीख और क़ीमत
कंपनी ने फिलहाल इस नए फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, जैसे उसके स्पेसिफिकेशन्स, लॉन्च की तारीख या कीमत। हालांकि, टेक्नो का कहना है कि जल्द ही और जानकारी सामने आएगी। अगले हफ्ते तक लॉन्च की डिटेल्स का खुलासा किया जा सकता है।
पिछली खबरों के मुताबिक, स्पार्क 20 में 6.56 इंच का एलसीडी पैनल होगा जो HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
इसके अंदर, यह मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
ये धांसू स्मार्टफोन एक लंबे चलने वाले 5,000mAh बैटरी के साथ आता है और लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित HiOS 13 स्किन चलाता है।
पीछे की तरफ इसमें 50 मेगापिक्सल का धमाकेदार कैमरा और एक AI लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का तगड़ा शूटर मौजूद है।
खासियतों की लिस्ट में दो सिम स्लॉट, साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर और कुछ खास कलर वैरिएंट्स में लेदर बैक शामिल हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।