Asia Cup: पाकिस्तान में एक भी मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया, BCCI के सामने पाक ने किया सरेंडर, अब यहां होंगे भारत के मैच
Asia Cup: एशिया कप के आयोजन को लेकर महीनों से चल रही अनिश्चितता की स्थिति अब खत्म हो गई है। अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।
भारत अपना एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा। भारत की टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी।
दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को घोषणा की है कि एशिया कप टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू किया जाएगा और 17 सितंबर तक आयोजित होगा। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
Read More :-
iphone खरीदने मची होड़, सिर्फ ₹22999 में मिल रहा है 128 GB मॉडल, यह ऑफर हाथ से जाने ना देंhttps://t.co/LaX1ov4AL6
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 15, 2023
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के इस फैसले के बाद इस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर सभी विवादों पर विराम लग गया है।
बता दें कि जय शाह की अगुआई वाले एशियाई क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी। बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा था कि दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक तनाव कारण वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा।
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने बयान जारी कर बताया कि, ”हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हुई है कि 2023 एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान जैसी टीमें भाग लेंगी।”
Read More :-
जाने-माने अभिनेता के निधन से बालीवुड को लगा झटका, अमिताभ-धर्मेन्द्र से था गहरा नाता, रो रही पूरी फिल्म इंडस्ट्रीhttps://t.co/y4frxtd1V9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 12, 2023
वर्ल्ड कप का रास्ता साफ
ACC द्वारा एशिया कप के कार्यक्रम को मंजूरी देने के साथ ही अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम का भारत आना तय हो चुका है। दोनों ही टीमें अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को एक दूसरे से भिड़ेंगी।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के दो मैच
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने बताया कि मुझे खुशी है कि हाइब्रिड मॉडल पर हमारे प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। पीसीबी टूर्नामेंट का मेजबान रहेगा और पाकिस्तान में मैच खेले जाएंगें। इसके बाद श्रीलंका में भी मैच होंगे।
सेठी ने कहा कि भारतीय टीम 15 साल बाद पाकिस्तान आती तो हमारे क्रिकेट प्रेमियों को बेहद खुशी होती। लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं। इसके लिए बीसीसीआई को सरकार से परमिशन लेनी होगी तभी यह संभव होगा।
बता दें कि पाकिस्तान में 15 साल बाद एशिया कप का आयोजन हो रहा है। पिछली बार पाकिस्तान ने 2008 में एशिया कप की मेजबानी की थी, तब फाइनल में भारत को हराकर श्रीलंका चैंपियन बना था।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?https://t.co/T1Ip6AWHAd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।