Musheer Khan, Musheer Khan Accident, Team India Player Accident : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। कानपुर में बांग्लादेश के लिए दूसरे टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया फिलहाल बारिश का सामना कर रही है।
बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है।
भारत के युवा खिलाड़ी का कार्य एक्सीडेंट हो चुका है। जिसमें उन्हें बुरी तरह से चोट लगी है।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान है। मुशीर खान शुक्रवार को लखनऊ जा रहे थे। जहाँ रस्ते में उनकी गाड़ी कई बार पलट गई,जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी है।
ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे
जिसके कारण वह आगामी ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसके साथ ही टीम और टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका लगा है। मुशीर ने हाल ही में खेले गए दलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था।
दिलीप ट्रॉफी 2024 में कमाल का प्रदर्शन
19 साल की युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंडिया A की ओर से डेब्यू किया था और इंडिया भी के खिलाफ शानदार 181 रन की पारी खेली थी।
सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने के साथ ही मुशीर ने 373 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके और पांच छक्के अपनी पारी में लगाए थे।
साथ ही ट्रॉफी के डेब्यू मैच में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले 20 सदस्य कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।
लखनऊ के अस्पताल में भर्ती
घटना की बात करें तो मुशीर खान अपने पिता के साथ फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ में उनकी टीम मुंबई को ईरानी कप का मुकाबला खेलना था। मुशीर खान को फिलहाल लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट की माने तो उनके पिता के अलावा अन्य लोग भी गाड़ी में सवार थे। मुशीर को गर्दन में चोट लगी है। जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक रेस्ट पर भेज दिया गया है।
ऐसे मोबाइल ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मुशीर के भाई सरफराज खान ईरानी को अपने हिस्सा लेने वाले हैं और टीम इंडिया के साथ वह कानपुर में फिलहाल मौजूद है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।