शिक्षकों की कमी से शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ने लगा असर, शिक्षक संघ ने खाली पदों को भरने व पदोन्नति की मांग की
पंकज दाऊद @ बीजापुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने ये स्वीकार कर लिया है कि शिक्षक संवर्ग के हजारों पद खाली होने के कारण शिक्षा की गुणवत्ता पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इस बात को आधार बनाते संगठन ने खाली पदों को भरने एवं पदोन्नति की मांग की है।
इस बारे में शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रैमन दास झाड़ी, सचिव कामेश्वर दुब्बा, कोषाध्यक्ष एमवी राव, उपाध्यक्ष अंगनपल्ली बसमैया, बीके ओयाम एवं उसूर ब्लाॅक अध्यक्ष सत्येम पूनेम ने शुक्रवार की शाम सर्किट हाउस में संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया।
संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा है कि सरकार के आदेश के बाद भी शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान के केस लंबित हैं। इससे शिक्षकों मे आक्रोश है। इस समस्या का निदान अक्टूबर तक नहीं हो पाएगा, तो संगठन शिक्षा सचिव का घेराव करेगा।
Read More:
CAF कैंप में गोली चलने से मची अफरा तफरी… ड्यूटी में तैनात जवान घायल, रायपुर रेफर https://t.co/aX5046iEIS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 12, 2020
शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव से आग्रह किया है कि समस्या का समाधान होना चाहिए ताकि आंदोलन की स्थिति निर्मित ना हो सके। अभी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य के हजारों पद खाली हैं। इससे अध्ययन-अध्यापन एवं शैक्षिक प्रशासन प्रभावित हो रहा है। इसका सीधा असर शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ रहा है।
21 फरवरी 2019 को ई संवर्ग के प्राचार्य की पदोन्नति के लिए 540 लोगों की डीपीसी हो गई है लेकिन पदांकन नहीं हुआ है। 25 फरवरी 2019 को टी संवर्ग के प्राचार्य की पदोन्नति के लिए डीपीसी प्रस्तावित थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। शिक्षक संघ ने डीपीसी प्रक्रिया पूर्ण करवाकर पदोन्नति देने का आग्रह किया है। शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, व्याख्याता एवं प्राचार्य के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वेतनमान की भी मांग की है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।