विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
इसमें अब शिक्षकों को ज्यादा वेतन (Teachers Salary Hike) देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। ऐसे में शिक्षकों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। पिछड़े वर्ग के क्रीमी लेयर की सीमा को भी बढ़ाया गया है।
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। ऐसे में मदरसा में पढ़ाने वाले शिक्षकों को बहुत ज्यादा वेतन का लाभ दिया जाएगा।
मदरसे के शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही ओबीसी वर्ग के नॉन क्रिमी लेयर की आय सीमा 800000 से बढाकर 15 लाख रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला
बता दे कि राज्य में जल्दी विधानसभा चुनाव का ऐलान होना है। इससे पहले मुस्लिम और ओबीसी को लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है।
बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में B,Ed शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन में बढ़ोतरी का फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया है।
इतना मिलेगा वेतन
डॉक्टर जाकिर हुसैन मदरसा आधुनिकरण योजना में राज्य के मद्रास में पारंपरिक धार्मिक शिक्षा के साथ अन्य विषयों की शिक्षा देने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है।
ऐसे मदरसा शिक्षकों को 6000 रूपए वेतन दिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 16000 रुपए करने का फैसला लिया गया जबकि बीएड बीएससी और b.ed शिक्षकों के वेतन 8000 से बढ़ाकर 18000 रुपए करने का फैसला लिया गया है। इसमें 10000 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
सरकार के अन्य फैसले
वही मंत्रिमंडल की बैठक में महाराष्ट्र सरकार द्वारा ओबीसी के नॉन क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख से बढ़कर 15 लाख करने की सिफारिश की गई थी।
केंद्र सरकार से नॉन क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने का अनुरोध करने का फैसला किया गया है।
ऐसे में केंद्र सरकार को उन लोगों के लिए आय सीमा 8 लाख से बढ़कर 15 लाख करने की सिफारिश की गई थी, जो नॉन क्रीमी लेयर के अंतर्गत आते हैं।
इस पर भी मंजूरी दी गई है। वहीं ओबीसी में अब 15 अन्य जातियों को शामिल करने पर भी कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।