दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। शिक्षक दिवस के मौके पर गुरूवार को राज्यपाल अनुसूईया उईके के हाथों प्रदेश के 48 शिक्षकों का सम्मान किया गया। राजभवन में हुए समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में शिक्षकों के अलावा राज्य के 8 उत्कृष्ट स्कूल भी पुरस्कृत हुए हैं।
टीचर्स डे पर सम्मान पाने वाले शिक्षकों में जिले के शासकीय हाई स्कूल आंवराभाटा के प्रधान अध्यापक श्यामलाल शोरी और शासकीय हाई स्कूल आंवराभाटा की व्याख्याता सुनीता गोस्वामी के नाम भी शामिल हैं।
इस मौके पर दोनों शिक्षकों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र के अलावा पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रूपए का चेक भी प्रदान किया गया। जिले के शिक्षकों की इस कामयाबी पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने दोनों शिक्षकों को बधाई दी है।
राज्य स्तरीय सम्मान पाने के बाद प्रधान अध्यापक श्यामलाल शोरी ने सम्मान राशि 21 हजार रूपए आंवराभाटा स्कूल की मरम्मत के लिए दान करने की घोषणा की है। खबर बस्तर से चर्चा में सोरी ने बताया कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पाना उनके लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण रहा।
बता दें कि श्यामलाल शोरी वर्तमान में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा वे स्काउट-गाईड की गतिविधियों का संचालन भी करते हैं।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।