Tata Altroz Car Price Hike Rs 16000: टाटा मोटर्स ने फरवरी 2023 से अपनी कारों की एक्स-शोरूम कीमतों में बदलाव किया है। इसके तहत Tata Altroz Car के कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

Tata Altroz: वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग बढ़ोतरी
अल्ट्रोज़ XE, XM, XM Plus, XT, XZ, XZ Plus और XZ Plus (O) जैसे वेरिएंट्स में उपलब्ध है। चुनने वाले वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग है।

हालांकि, टर्बो वेरिएंट्स के लिए अधिकतम 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। डीजल वेरिएंट्स की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, गौरतलब है कि अल्ट्रोज़ इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसी हैचबैक है जो डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है।
Tata Altroz: इंजन के विकल्प

अल्ट्रोज़ 1.2-लीटर पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। वहीं, डीजल मिल 1.5-लीटर इंजन है। ये सभी पावरट्रेन बीएस6 2 और आरडीई मानदंडों का अनुपालन (Norms Compliant) करते हैं।
Altroz Racer का जलवा
टाटा मोटर्स ने हाल ही में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो में अल्ट्रोज का रेसर एडिशन पेश किया था। हैचबैक के इस स्पोर्टियर वर्जन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है।

साथ ही, इसमें काले और नारंगी रंग का डुअल टोन बाहरी रंग, नए अलॉय व्हील्स, एक उभरा हुआ स्पॉइलर और बोनट पर रेसिंग स्ट्राइप्स जैसे स्टाइलिंग बदलाव भी किए गए हैं। अल्ट्रोज रेसर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हवादार फ्रंट सीटें और 360-डिग्री कैमरा भी शामिल था।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।