महिला नक्सली के शव की सुपुर्दगी पर अटकी बात… गांव से पहुंची महिलाओं ने की शव की शिनाख्त, पुलिस ने कहा…
पंकज दाऊद @ बीजापुर। इशुलनार और पुन्नूर के जंगल में बुधवार को मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्त उसके परिजनों मंगली कुरमस के रूप में कर दी है लेकिन अब उसके शव की सुपुर्दगी को लेकर बात अटक गई है।
सूत्रों के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के इशुलनार एवं पुन्नूर के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों के साथ बुधवार को मुठभेड़ हुई। इसमें एक मिलिट्री प्लाटून नंबर 11 की महिला नक्सली मारी गई। मौके से पुलिस ने हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए।
Read More:
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मिलिट्री प्लाटून नम्बर 11 की महिला माओवादी ढेर, हथियार व विस्फोटक बरामद https://t.co/xJiOHKDacq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 5, 2020
बताया गया है कि नक्सली का शव बुधवार की शाम को जिला मुख्यालय लाया गया। गुरूवार को मनकेली गांव से 60 से अधिक महिलाएं पहुंची और उसकी शिनाख्त की। मंगली कुरमस पिता सोमा की मां सनके कुरसम बुधवार को शव लेने आई लेकिन उसके पास ना तो आधार कार्ड और राशन कार्ड और ना ही वोटर कार्ड था।
पुलिस ने उसे इन कागजातों के पेश होने पर ही शव को सुपूर्द करने की बात की। पुलिस ने गांव से ये कागजात लाने की सलाह उसकी मां को दी।
Read More:
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कोविड हाॅस्पिटल में दाखिल, 1 हजार सेंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग https://t.co/8DXSirLW5V
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 5, 2020
पुलिस का कहना है कि ये दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर ही शव सुपुर्द किया जा सकता है। ज्ञात हो कि मनकेली से महिलाएं सुबह 6 बजे पैदल निकली थीं और 11 बजे यहां पहुंची। इधर, शव का पीएम किया जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।