लाॅकडाउन: क्या इस दफे कट पाएगी ‘हरे सोने’ की फसल..? तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर सस्पेंस, 28 में से 12 समितियां नहीं बिक सकीं
पंकज दाऊद @ बीजापुर। लाॅकडाउन के चलते जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है क्योंकि इस बारे में अभी भारत सरकार से कोई गाइड लाइन नहीं आई है। इधर, विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है।
सूत्रों के मुताबिक करीब 34 करोड़ रूपए की मजदूरी संग्राहकों को इस जिले में मिलती है। अभी लाॅकडाउन चल रहा है और इसके बढ़ने की भी संभावना है। लाॅकडाउन के दौरान संग्रहण को इजाजत मिलेगी या नहीं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
Read More:
#COVID19 की जंग: नक्सलियों के लिए सिलता था वर्दी, अब जवानों के लिए मास्क बना रहा है सरेंडर नक्सली https://t.co/QjEMoLLgIF
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 5, 2020
तेंदूपत्ता संग्रहण मई में शुरू होता है और तब तक लाॅकडाउन जारी रहा, तो हजारों संग्राहकों का माली नुकसान होगा। हालांकि, वन विभाग ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है। 28 में से 16 समितियां बिक गई हैं। बताया गया है कि विभाग अभी इमली और महुआ का संग्रहण कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हीरापुर, कोरसागुड़ा अ व ब, पुसनार, चेरामंगी, पामगल, चेरपल्ली अ व ब, सकनापल्ली, बंदेपारा, मद्देड़ अ व ब, धनोरा अ व ब, संतोषपुर अ व ब, नैमेड़ अ व ब, नैमेड़ अ व ब, बरदेला, गुदमा अ व ब,तोयनार अ व ब, तोयनार अ व ब, करकेली अ व ब, कुटरू अ व ब, मिरतू, माटवाड़ा अ व ब, कोडोली, भैरमगढ़ अ व ब समितियां बिक चुकी हैं।
ये समितियां नहीं बिकीं
पामेड़ रेंज के पामेड़ अ व ब, पुजारीकांकेर, उसूर अ व ब, आवापल्ली रेंज के इलमिड़ी, गंगालूर रेंज के पुसनार, चेरपाल अ व ब बिक चुके हैं। इधर, भोपालपटनम रेंज के भद्राकाली , देपला व भैरमगढ़ रेंज के बरदेला समिति नहीं बिकी है।
Read More:
निजामुद्दीन मरकज में शामिल बीजापुर के चार युवकों को 28 दिन के कोरोन्टाइन में रखा गया, वापसी के बाद खबर नहीं दी तो होगी कार्रवाई! https://t.co/hKTr0A4NRL
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 1, 2020
बीजापुर वन मण्डल (सामान्य) के डीएफओ दिनेश कुमार साहू ने बताया कि विभाग ने पूरी तैयारी की है। पूरा कामकाज चल रहा है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार तेन्दूपत्ता संग्रहण किया जाएगा। संग्रहण इस जिले में मई में शुरू होगा।
अब #Google #News पर भी उपलब्ध है आपका भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल https://t.co/IeJ1NMeX6P
ताजा #खबरों से #अपडेट रहने के लिए हमें #फॉलों करें…https://t.co/S2Ig6D1pJP
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 6, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।