आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने SP को बांधी राखी, कहा- सरेंडर के बाद लौटी है खुशियां
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। भाई-बहन के अमर प्रेम का पर्व रक्षाबंधन आज पूरा देश मना रहा है। इस त्यौहार पर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में अनोखी तस्वीर सामने आई।
रक्षाबंधन के मौके पर सरेंडर कर चुकी महिला नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी को राखी बांध रक्षा का वचन लिया।
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गुरूवार को एसपी कार्यालय में पहुंच आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की कलाई सजाई और मुंह मीठा करवाया। बदले में एसपी तिवारी ने उपहार और आशीर्वाद के साथ अपनी बहनों को रक्षा का वचन दिया।
हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने वाली आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों के लिए इस बार राखी का त्यौहार बेहद खास रहा।
वे बरसों तक नक्सलियों के लिए हथियार उठाकर जंगलों की खाक छानती रहीं। परिवार और समाज से भी नाता नहीं रहा। ऐसे में राखी मनाने का तो सवाल ही नहीं उठता था।
सरेंडर करने के बाद ऐसी बहनों ने रक्षाबंधन का पर्व अपनों के बीच मनाया। उन्हें राखी पर इस बार एसपी सिद्धार्थ तिवारी के रूप में भाई मिला, जो उनके लिए एक बड़ी सौगात थी।
आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि नक्सली संगठन में उन्हें किसी भी तरह के त्यौहार मानने की इजाजत नहीं होती थी। कई तरह के बंधन थे। अब सरेंडर करने के बाद अपने पराए और रिश्तेदारी का एहसास जिंदा हो गया है।
समर्पण के बाद हमारी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां आ गई है। अब हमें भाई के रूप में एक पुलिस अफसर भी मिल गया। यह जंगल की जिंदगी में संभव नहीं है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।