पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के धुर माओवाद प्रभावित गांव गंगालूर के युवा सुरेश हेमला को भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में शामिल कर लिया गया है। वे सितंबर में कुआलामंपुर में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेंगे।
बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के हेड कोच एवं श्रम निरीक्षक सोपान कर्नेवार ने बताया कि 7 जुलाई को हरियाणा के रोहतक में 17 साल के आयुवर्ग में पुरुष वर्ग की स्पर्धा आयोजित की गई थी। इसमें देश के 69 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों को यहां भारतीय टीम के लिए चुना गया। भारतीय टीम मलेशिया के कुआलामंपुर में 8 से 12 सितंबर तक होने वाले पुरुष सॉफ्टबॉल एशिया कप में हिस्सा लेगी।
बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी की इस कामयाबी पर कलेक्टर केडी कुंजाम, जिला पंचायत के सी ई ओ डी राहुल वेंकट एवं खेल प्रभारी उमेश पटेल ने हर्ष व्यक्त करते बधाई दी है। उन्होंने हेड कोच श्रम निरीक्षक सोपान कर्नेवार एवं सहायक कोच पूजा साहू की भी तारीफ की है।
सॉफ्टबॉल खिलाडियों की फैक्ट्री
कोच सोपान कर्नेवार और पूजा साहू की मेहनत रंग ला चुकी है। पिछले साल गंगालूर की ही बालिकाओं अरुणा पूनम व सुनीता हेमला ने भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में शामिल हो फिलिपींस में हुए एशियन महिला चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। अब तक बीजापुर के 50 खिलाडियों ने सॉफ्टबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।