Bank Closed, Sunday Bank Open, Bank Holiday, March Closing : वर्ष 2024 के लिए मार्च क्लोजिंग नजदीक है। ऐसे में बैंकों द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
दरअसल, आरबीआई ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देश के सभी बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे में अब रविवार के दिन भी बैंक को खुला रखा जाएगा। आरबीआई द्वारा देश के सभी बैंकों को 31 मार्च को खोलने के निर्देश दिए हैं।
31 मार्च को रविवार है। चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने की वजह से बैंकों को खोला जाएगा।
ऐसे में सरकारी कामकाज को पूरा किया जाएगा। 31 मार्च रविवार को वित्त वर्ष का अंतिम रविवार भी है।
बैंकों को रविवार को लेन-देन के लिए खुला रखना होगा
आरबीआई ने बयान में कहा है कि भारत सरकार द्वारा सभी सरकारी प्राप्त और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाएं को रविवार को लेन देन के लिए खुला रखना होगा।
ताकि वित्त वर्ष 2023 24 में प्राप्त और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।
रविवार को बैंक को को खुले रखने से आम नागरिकों को बेहद राहत मिलेगी। इसमें कहा गया है की एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि 31 मार्च रविवार को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाओं को खुला रखें।
बैंक में अवकाश
- बता दे कि 25 मार्च को होली के उपलक्ष पर सभी राज्यों में बैंक में अवकाश रहेगा।
- इससे पहले रविवार 24 मार्च को भी साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे जबकि
- 23 मार्च को चौथा शनिवार होने की वजह से भी बैंकों में अवकाश रहेगा।
लगातार 6 दिन तक अवकाश का लाभ
वहीं अगर बिहार राज्य की बात करें तो 22 मार्च को बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर भी राज्य में बैंकों को बंद रखा जाएगा।
इसके अलावा रिजर्व बैंक के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक पटना में 26 और 27 मार्च को भी बैंकों को बंद रखा जाएगा।
29 मार्च को गुड फ्राइडे होने के उपलक्ष्य प्रदेश भर में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बिहार के कर्मचारियों को लगातार 6 दिन तक अवकाश का लाभ मिलेगा।
अन्य राज्यों में लगातार तीन दिन तक बैंकों को बंद रखा जाएगा। वही 1 अप्रैल को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।