सिलगेर मामले की जांच करेंगे सुकमा के दण्डाधिकारी, गांव आएंगे और करेंगे पूछताछ … कैम्प हटाने पर अभी फैसला नहीं!
पंकज दाउद @ बीजापुर। सिलगेर से फोर्स के कैम्प हटाने के मसले पर हालांकि कोई फैसला नहीं हो पाया है लेकिन सुकमा कलेक्टर ने गोलीबारी की जांच के लिए दण्डाधिकारी की नियुक्ति कर दी है। दण्डाधिकारी मौके पर आकर जांच करेंगे और लोगों के बयान दर्ज करेंगे।

बासागुड़ा में रविवार की दोपहर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बस्तर कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, आईजी पी सुंदरराज, बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल, सुकमा कलेक्टर विनित नंदनवार एवं बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने सिलगेर गांव के करीब 50 लोगों से चर्चा की।
Read More:
सिलगेर: फोर्स ने आपा खोया, हादसा टल सकता था- मनीष कुुुंजाम… सीपीआई नेता ने न्यायिक जांच की मांग की https://t.co/OH8AU7DFNH
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 23, 2021
करीब डेढ़ घंटे चली मैराथन बैठक में कैम्प के बारे में अफसरों ने कहा कि ये शासन स्तर का मसला है और इस बारे में शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। जहां तक कैम्प के निजी भूमि की बात है, इसका परीक्षण किया जाएगा। नक्शे और खसरे देखे जाएंगे।
सुकमा कलेक्टर ने इस मामले को लेकर दण्डाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच के बिंदू तय किए हैं। दण्डाधिकारी खुद आएंगे और मौके पर जांच करेंगे। इसके अलावा यदि कोई बयान दर्ज कराने आना चाहता है, तो उसके आने जाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी।
Read More:
सड़क पर दादागिरी करने वाले IAS की छुट्टी… CM भूपेश ने सूरजपुर कलेक्टर को पद से हटाया, युवक को थप्पड़ मारने का VIDEO हुआ था वायरलhttps://t.co/ubit0XqmDX
— CG Voice (@IndiaKhabar24x7) May 23, 2021
यह भी कहा गया कि गांव में कुछ लोग घायल हैं और इनके उपचार की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी। लोग घायलों को निःसंकोच ले जा सकते हैं। वाहन की व्यवस्था सरकार करेगी। आदिवासी समाज की ओर से प्रतिनिधियों में तेलम बोरैया, नरेन्द्र बुरका, अमित कोरसा, सुकमती हपका एवं अन्य शामिल थे।
कोरोना है, लोग एकत्र ना हों
बैठक में अफसरों ने ग्रामीणोें को समझाईश दी कि अभी कोरोना काल चल रहा है और ये बेहद नाजुक समय है। ऐसे में हजारों लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना उचित नहीं है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अफसरों ने ग्रामीणों का समझाईश दी कि सभी अपने घरों को लौट जाएं।
कई मांगों पर प्रशासन की हामी
अफसरों ने गांव के लोगों की कई मांगों पर सहमति दी। मौके पर ही स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन, नलकूप, राशन दुकान एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र की मंजूरी दे दी गई। लोगों से कहा गया कि यदि कोई भी समस्या हो तो वे सीधे प्रशासनिक अफसरोें से संपर्क कर सकते है। हर संभव मदद के लिए प्रशासन तैयार है।
Read More:
कैम्प के विरोध में सिलगेर में डटे हैं 10 हजार से अधिक ग्रामीण… राशन पानी ले लोगों का जमावड़ा, बड़े विरोध के संकेत https://t.co/yzs9tJuj98
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 23, 2021
कमिश्नर ने ये कहा
बस्तर कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने कहा कि सरकार इस इलाके में अमन चैन और तरक्की चाहती है। कोई भी समस्या बातचीत से हल हो सकती है। इसमें हिंसा का कोई स्थान नहीं है। विकास की दृष्टि से ये इलाका अत्यंत पिछड़ा हुआ है और नागरिक सुविधाओं की यहां बेहद जरूरत है। भूमि समतलीकरण, तालाब निर्माण आदि कार्यों के लिए लोग आवेदन दे सकते हैं। प्रशासन हर कदम पर उनका सहयोग करेगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।