‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…’ गाकर इंटरनेट सनसनी बना सुकमा का सहदेव, बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने किया Video कॉल, मिलने बुलाया
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले का एक बच्चा इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है। उसका एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड सिंगर बादशााह ने उसे बुलावा भेजा है। जल्द ही दोनों की मुलाकात होने जा रही है।
आपको बता दें कि सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक का रहने वाला आदिवासी बालक सहदेव इंटरनेट पर सुर्खिंयां बटोर रहा है। दरअसल, दो साल पहले उसने अपने स्कूल में ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाना गाया था। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
सहदेव के गाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो गया है। अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और उसके गाने की रीमिक्स भी बन रही है। यूट्यूब पर ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाना सर्च करने पर सहदेव का गाना टॉप में दिख रहा है। इस वीडियो पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं।
बस्तर के इस आदिवासी बच्चे के टैलेंट की जानकारी जब बॉलीवुड सिंगर बादशाह को हुई तो उनकी टीम ने सहदेव के बारे में जानकारी जुटाई और वीडियो कॉल पर खुद बादशाह ने सहदेव से बात की। सहदेव से बातचीत के दौरान बादशाह ने ट्रेंडिंग गाना भी सुना।
Read More:
अब मंगलवार को लॉकडाउन, टीका लगाने पर लॉटरी ! https://t.co/DN3eIzl4Ce
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 24, 2021
वीडियो कॉल में चर्चा के दौरान बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह ने सहदेव से कहा कि मेरे साथ गाना गाओगे। इस पर सहदेव ने भी हामी भर दी। सिंगर ने सहदेव को चंडीगढ़ बुलाया है। अपने परिजनों के साथ सहदेव जल्द ही सहदेव चंडीगढ़ जाने वाले हैं। खबर है कि बादशाह सहदेव के साथ कोई सॉन्ग शूट कर सकते हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।