भारी बारिश से सुकमा में बने बाढ़ के हालात, शबरी नदी का जल स्तर बढ़ा, नदी नाले भी उफान पर… कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया दौरा
के. शंकर @ सुकमा। सुकमा जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात से शबरी नदी का जल स्तर बढ़ने से नगर पालिका सुकमा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है।
इसमें मुख्यतः सुकमा-मलकानगिरी मार्ग पर झापरा पुल, सुकमा-जगदलपुर मार्ग पर गीदमनाला, कोण्टा मार्ग पर दुब्बाटोटा पुल, गादीरास-जीरमपाल मार्ग पर पुल में जल स्तर वृद्धि होने के कारण आवागमन अवरूद्ध हुआ है।
कलेक्टर हरिस एस. ने सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जल भराव की स्थिति तथा सुरक्षा एवं राहत व्यवस्था का संज्ञान लिया। उन्होंने झापरा पुल, गीदमनाला, गादीरास-जीरमपाल पुल का अवलोकन किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम भी मौजूद थी।
कलेक्टर ने बताया कि राजस्व, पुलिस, नगर सेनानी एवं जनपद स्तर के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आपात स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए समस्त आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने झापरा पुल के अवलोकन के दौरान सीमावर्ती राज्य ओड़िसा के संबंधित अधिकारियों से सतत् सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश एसडीएम को दिए।
कलेक्टर ने जल भराव वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में रेस्क्यू बोट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गीदमनाला के समीप जल भराव क्षेत्र में बड़ी नाव की व्यवस्था करने को कहा, जिससे आमजन को सुविधापूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से पार कराया जा सके।
सुरक्षा के मद्देनजर जलमग्न क्षेत्रों के दोनो ओर पर्याप्त दूरी पर रस्सा या बेरिकेट के माध्यम से मार्ग को बंद करने को कहा। इसके साथ ही सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं नगर सेनानी के जावानों को तैनात करने निर्देशित किया।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।