सब इंजीनियर और भृत्य लापता, अपहरण की आशंका… नक्सल प्रभावित क्षेत्र से नहीं लौटे, सड़क का काम देखने गए थे
पंकज दाऊद @ बीजापुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में कार्यरत सब इंजीनियर और भृत्य गुरूवार की दोपहर से लापता हैं। दोनों रोड का काम देखने यहां से कोई 15 किमी दूर धुर नक्सल प्रभावित इलाके मनकेली गोरला गांव की ओर गए थे लेकिन वे दूसरे दिन भी नहीं लौटे। उनके अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि मनकेली सरपंचपारा से आगे 3 किमी तक कच्ची सड़क बननी है और इसके लिए इंजीनियर अजय रौशन लकड़ा (35) और दैनिक वेतन भोगी भृत्य लक्ष्मण परतागिरी (26) गुरूवार की दोपहर करीब एक बजे बाइक से मनकेली की ओर गए थे। इसके बाद से दोनों लापता हैं।

इंजीनियर अजय लकड़ा ने अपनी कार कार्यालय परिसर में ही छोड़ दी है। जीएडी कालोनी निवासी सब इंजीनियर एवं भट्टीपारा निवासी भृत्य दोनों ही विवाहित हैं।
मोबाइल बन्द
रात तक नहीं लौटने से परिजनों और विभाग के अधिकारियों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। दोनों के मोबाइल बंद बताए जा रहे हैं। इधर, अधिकारी भी चिंतित हैं लेकिन शुक्रवार की दोपहर तक थाने में गुमशुदगी की सूचना नहीं दी गई है।
ज्ञात हो कि यहां से कोई 15 किमी दूर मनकेली और गोरना गांवों को नक्सलियों का कैपिटल माना जाता है। इन गांवों में नक्सलियों का अत्यधिक प्रभाव है। नक्सली शुरू से ही सड़क का विरोध करते आए हैं और इस वजह से दोनों के अपहरण की आशंका को बल मिल रहा है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।