स्कूलों में बाइक-कार लाना प्रतिबंधित: गाड़ी लेकर स्कूल नहीं जा सकेंगे छात्र, DEO ने जारी किया निर्देश
रायपुर @ खबर बस्तर। आजकल सड़कों पर स्कूली बच्चे भी बाइक, स्कूटी और कार दौड़ाते दिख जाते हैं। आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में स्कूलों में छात्रों को बाइक-कार लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्राचार्यों व प्रधान पाठकों को पत्र लिख कर इस बाबत निर्देश जारी किए हैं।
जांजगीर-चांपा के डीईओ हेतराम सोम ने अपने आदेश में लिखा है कि जिले में संचालित स्कूलों में नाबालिग छात्रों द्वारा दोपहिया और चार पहिया गाड़ियां लेकर आने की शिकायतें मिल रही है।
विद्याथियों के इस कृत्य से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, वही ट्रैफिक में भी व्यवधान होता है। आकस्मिक/अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए विद्याथियों को जागरूक कर वाहन चलाने पर रोक लगाने की जरूरत है।
बता दें कि छात्रों को दोपहिया और चार पहिया गाड़ी से स्कूल आने पर रोक का निर्देश सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों और प्रधान पाठकों को दिया गया है।
इसलिए पड़ी जरूरत
दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी को जनप्रतिनिय़ों के माध्यम से इस बात की शिकायत मिल रही थी कि स्कूली बच्चे बाइक और कार लेकर स्कूल आते हैं।
वहीं छात्रों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन किये बगैर सड़कों पर गाड़ी दौड़ाने से हादसों का खतरा भी बना रहता है।
Read More :-
डिप्टी कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर के साथ रचाई शादी, एक दूजे के हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 26, 2022
डीईओ हेतराम सोम ने इस शिकायत को काफी गंभीरता से लिया और सभी प्राचार्य और प्रधान पाठक को निर्देश जारी किया। डीईओ ने इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।