स्कूल ब्रेकिंगः 9वीं-11वीं के विद्यार्थियों को देनी होगी परीक्षा‚ इस बार नहीं मिलेगा ‘जनरल प्रमोशन’
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में स्कूली छात्रों की परीक्षाओं को लेकर बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है। इस बार 9वीं-11वीं में पढ़ने वाले छात्रों को जनरल प्रमाेशन नहीं मिलेगा। विद्यार्थियों को बाकायदा परीक्षा की पक्रिया से गुजरना होगा।
हालांकि‚ अभी ये तय नहीं हुआ है कि परीक्षा असाइनमेंट के आधार पर ली जाएगी या फिर छात्रों को स्कूल में ऑफलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा किस फार्मूले से होगी इस पर भले ही कोई फैसला नहीं लिया गया हो लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सभी जिले के डीईओ को परीक्षाओं लिए तैयार रहने को कहा गया है।
हालात बेहतर‚ परीक्षा होना तय
शिक्षा विभाग के अफसरों की मानें तो मौजूदा शिक्षा सत्र के दौरान स्कूलों में 9वीं और 11वीं की कक्षाएं भले ही नहीं लगाई गईं हों लेकिन परीक्षा को लेकर फैसला लिया जा चुका है। इस बार विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही अगली कक्षा में भेजा जाएगा।
Read More:
अनोखी शादीः ‘हसीना’ और ‘सुंदरी’ के साथ ‘चंदू’ ने रचाया ब्याह… एक ही मण्डप में लिए 2 लड़कियों के साथ फेरे https://t.co/RODKjv6n32
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 7, 2021
ज्यादातर अफसरों का मानना है कि पिछले सत्र में कोरोना के चलते हालात बेहद विषम थे। परीक्षा लिया जाना संभव नहीं था। लेकिन अभी स्थिति थोड़ी बेहतर है। ऐसे में छात्रों को जनरल प्रमाेशन देने के बजाय परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के बाद 9वीं और 11वीं की परीक्षा होगी। परीक्षा का आयोजन स्कूल अपने स्तर पर करेंगे।
आपको बता दें कि पिछले साल 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। प्रश्न पेपर भी तैयार किए गए थे लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना के चलते मार्च में स्कूल बंद हो गए। महामारी का संक्रमण बढ़ने से बाद में सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया।
Read More:
CM भूपेश बघेल बीजापुर में गुजारेंगे रात, मिलेगी कई सौगातें… लोहाडोंगरी और महादेव तालाब का करेंगे मुआयना, कांग्रेस भवन का लोकार्पण भी https://t.co/DQYBNb6CdU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 8, 2021
इधर‚ पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षा के बारे में अब तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं। फिलहाल‚ इन कक्षाओं के छात्रों का असेसमेंट के आधार पर मूल्यांकन किया जा रहा है। बताया गया है कि 10वीं की पूरक परीक्षाओं में जो छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें 11वीं कक्षा में दाखिला देकर उन्हें भी परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।