सुशांत की मौत से दुखी छात्रा ने की खुदकुशी, टीवी पर देखी ‘छिछोरे’ फिर लगा ली फांसी… सुसाइड नोट में लिखा- उसका चला जाना अच्छा नहीं लगा
रायपुर @ खबर बस्तर। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है, इसके बाद भी उनके चाहने वाले उनकी मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। सुशांत की मौत से आहत उनके फैन अब आत्मघाती मदम भी उठा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर से, जहां एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुशांत की मौत से आहत छात्रा ने मरने पहले दो लाइन का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने लिखा है कि सुशांत का दुनिया से चला जाना अच्छा नहीं लगा। इसलिए वह खुदकुशी कर रही है।
Read More:
क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए CRPF जवान को जहरीले सर्प ने डसा, हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर https://t.co/aUU6kUEOP3
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
जानकारी के मुताबिक, भिलाई की रहने वाली 13 वर्षीय 7वीं कक्षा की छात्रा जे. एंजेला ने खुदकुशी करने से पहले टीवी पर सुशांत की फिल्म छिछोरे देखी थी। मूवी देखने से पहले उसने अपने पिता से अभिनेता के बारे में चर्चा भी की। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त एंजेला घर पर अकेली थी।
Read More:
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट… रायपुर, बस्तर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश… गरज बरस के साथ बिजली गिरने की भी आशंका ! https://t.co/hfXRziEdX1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
छात्रा की मौत के बाद घर वाले सदमे में हैं। एंजेला तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता एस. सतीश रायपुर की एक प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं। बुधवार सुबह ही उन्होंने पत्नी और दो बच्चों को दुर्ग रेलवे कॉलोनी स्थित ननिहाल में छोड़ा था और घर में बाप-बेटी दोनों ही थे।
Read More:
नक्सलगढ़ में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, बच्चे डाॅक्टर्स की निगरानी में ICU में भर्ती https://t.co/lWhHSc6U3E
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
छात्रा के पिता सतीश ने बताया कि बुधवार की शाम टीवी पर सुशांत की फिल्म छिछोरे आ रही थी। एंजेला ने अपने पिता से फिल्म के बारे में चर्चा की और दोनों ने करीब 10 मिनट तक साथ में फिल्म देखी। फिर वे किसी काम से मार्केट चले गए। इससे पहले उन्होंने एंजेला को मार्केट साथ चलने कहा लेकिन उसने मचा कर दिया।
Read More:
दादी ने 4 महीने की पोती को पटक-पटक कर मार डाला, सास-बहू के झगड़े में गई मासूम की जानhttps://t.co/Gr5GffIRx8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
सतीश के मुताबिक, बुधवार की शाम जब वे बाजार से लौटे तो घर का दरवाजा बंद था। काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो वे घर के पिछले हिस्से से कूदकर वे अंदर गए। घर के भीतर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उस समय भी टीवी पर छिछोरे मूवी चल रही थी और टीवी के सामने एंजेला फंदे पर लटकी थी।
मौत के बाद से गुमसुम थी छात्रा
एंजेला के पिता सतीश ने बताया कि सुशांत की मौत के बाद से उनकी बेटी गुमसुम सी रहने लगी थी। उसके दिमाग में इसका गहरा असर पड़ा था। वह सिर्फ सुशांत के गाने और फिल्में ही देखती थी। न्यूज चैनल पर भी वह एक्टर से जुड़ी खबरें देखने की कोशिश करती थी। सुशांत की फिल्म देखते हुए वह भावुक हुई और यह आत्मघाती कदम उठा लिया। सुसाइड नोट में भी उसने सुशांत का जिक्र किया है।
Read More:
मेडिकल कॉलेज में पदस्थ स्टॉफ नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव, संजय मार्केट एरिया सील https://t.co/ceY4DyFKoa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 22, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।