सड़क हादसे में छात्रा समेत 2 की मौत… NH-30 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक व साइकिल को मारी टक्कर, एक छात्रा गंभीर
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बाइक सवार और एक छात्रा शामिल है। इस हादसे में साइकिल में जा रही एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे क्रमांक- 30 पर ग्राम दहिकोंगा के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक और साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। घटना सोमवार के दोपहर की है।
बताया जा रहा है जगदलपुर से कोंडागांव की ओर जा रही तेज रफ्तार कार (क्रमांक सीजी 17 केजे 4260) ने ग्राम दहिकोंगा बलारी नाला मोड़ के पास बाइक को टक्कर मारते हुए साइकिल सवार स्कूली छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार ने पहले साइकिल पर जा रही छात्राओं को ठोकर मारी, फिर बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में गंभीर चोट लगने की वजह से एक छात्रा और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल छात्रा को कोंडागांव के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार कार तीन लोगों को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
बाइक चालक युवक सोनारपाल निवासी और स्कूली छात्राएं बड़े बंजोड़ा निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।