आंधी-तूफान ने CRPF कैंप में मचाई तबाही: बैरक की उड़ गई छत, 11 जवान घायल
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई। शुक्रवार की शाम गरज-चमक से साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
तेज आंधी-तूफान व अत्यधिक बारिश के कारण दरभा थानाक्षेत्र के सेड़वा में स्थित CRPF 241 बटालियन कैम्प में भारी नुकसान हुआ है। यहां आंधी-तूफान के चलते बैरक की छत उड़ गई, जिससे 11 जवान चोटिल हुए हैं।
Read More :-
उर्फी जावेद ने तोड़ दी सारी हदें, सड़क पर बिना ब्रा पहने ही निकल गई एक्ट्रेस, मच गया हंगामा !https://t.co/thwlWBaARx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
अचानक हुई बारिश और आंधी-तूफान ने CRPF कैम्प में जमकर तबाही मचाई। इस घटना में बैरकों के छत की टीन शीट, आयरन फ्रेम, बिजली फिटिंग, फॉल्स सीलींग इत्यादि का भारी मात्रा मे नुकसान हुआ है।
जवानों के बैरकों में लगे हुए छत की टीन शीट आंधी-तूफान में उड़कर कैम्प के आस-पास के क्षेत्रों मे यत्र-तत्र बिखर गये। कैम्प में पानी घुस गया, जिससे सामान भी भीग कर खराब हुआ है।
हादसे में 11 जवान घायल
इस प्राकृतिक आपदा में कैम्प में तैनात 11 जवानो को गंभीर / मामूली चोटें आई है। इन जवानों का इलाज वाहिनी मुख्यालय में किया जा रहा है। कैम्प के आस-पास के पेड़ टूटकर गिर गए।
घटना के बाद सीआरपीएफ डीआईजी एपी सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर कैम्प में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने घायल जवानों से मुलाकात की और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
Read More :-
IAS Interview question: खाना खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर जाता है ? 99% लोग नहीं जानते जवाब, आपके लिए जानना है जरूरीhttps://t.co/4E0bff6cnp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 18, 2023
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।