School Holidays: प्रदेश के सभी स्कूल 18 नवंबर तक बंद, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, शीतकालीन अवकाश (winter vacation) की घोषणा
winter vacation 2023: त्यौहारों के सीजन में स्कूली बच्चों (school student) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। छात्रों को लंबी छुट्टी मिलने जा रही है।
दरअसल, राज्य सरकार द्वारा शीतकालीन अवकाश (winter vacation) की घोषणा की गई है, जिसके तहत 9 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद (school closed) रहेंगे।
इस बार शीतकालीन अवकाश की घोषणा धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व के दौरान की गई है। सरकार के इस आदेश के बाद 20 नवंबर को ही अब विद्यार्थियों को स्कूल जाना होगा।
आपको बता दें कि दिल्ली में स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से एक बहुत ही बड़ी घोषणा की गई है, जिसके तहत सरकार ने शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) घोषित कर दिया है।
शीतकालीन अवकाश की घोषणा
शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) की ओर से इतने दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि जिस हिसाब से दिल्ली के अंदर वायु प्रदूषण (Air Polution) बढ़ रहा है, वह कहीं ना कहीं स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खतरे का विषय बन सकता है।
अक्सर देखा जाता है कि शीतकालीन अवकाश दिल्ली में दिसंबर या फिर जनवरी माह के अंदर होता है, लेकिन दिल्ली सरकार ने उससे पहले ही विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
दिल्ली के अंदर पॉल्यूशन काम होने का नाम ही नहीं रह रहा है। यह लगातार बढ़ता जा रहा है इसलिए पहले दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 10 नवंबर तक स्कूल को बंद करने की घोषणा की थी। वहीं अब इसको बढ़ाकर 20 नवंबर कर दिया गया है।
प्रदूषण की लगातार बढ़ रही स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक मीटिंग भी ऑर्गेनाइज की है। जिसमें प्रदूषण को कम करने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को कम करने के लिए स्मॉग टावर (Smog Tower) को चालू कर दिया गया है।
मौसम विभाग (weather department) ने दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए कहा है की 10 नवंबर के आसपास दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और 12 से 13 नवंबर के बीच धुंध के आसार दिखाई दे रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।